Bastar News: देश मे मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल के परिसर में तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है, इस बार इसका आयोजन 5 से 7 मार्च तक किया जाएगा. इस तीन दिवसीय महोत्सव को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 मार्च को शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वो यहां पर आयोजित मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना में शामिल होकर 340 जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगे.


बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इस साल चित्रकोट महोत्सव को विशेष तौर पर युवाओं पर केंद्रित रखा गया है. पहले दिन उद्घाटन सत्र में मलखंभ के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग 130 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे. इसके अलावा तीन दिनों तक शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक हरिहरन 6 मार्च की शाम को विशेष प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा कर्नाटक के लोक कलाकारों द्वारा शिव की आराधना में नृत्य किया जाएगा. महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन सारी तैयारी कर ली है.


सिंगर हरिहरन कार्यक्र में बाधेंगे शमा
दरअसल, महा शिवरात्रि के मौके पर हर साल तीन  दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जाता है. प्रसिद्ध वाटरफॉल के परिसर में होने वाले इस महोत्सव में बस्तर जिले के अंदरूनी गांव के सैकड़ों आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मंडई मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर बार की तरह इस बार भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में 5 मार्च की दोपहर मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. 


बस्तर कलेक्टर ने बताया कि इस साल चित्रकोट महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बॉलीवुड और टॉलीवुड के मशहूर सिंगर हरिहरन को भी बुलाया गया है. इसके अलावा महोत्सव के पहले दिन स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक  कार्यक्रम और खेल कूद का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं महोत्सव के तीसरे दिन समापन सत्र के दौरान विभिन्न स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा.


मलखंभ के खिलाड़ी बिखरेंगे जलवा
इस साल अबूझमाड़ के मलखंभ के छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश दुनिया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन खिलाड़ियों ने इंडियाज गॉट टैलेंट में पहला पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. ये खिलाड़ी भी महोत्सव में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान चित्रकोट वॉटरफॉल घूमने आने वाले यहां पर एडवेंचर्स का लुत्फ भी उठा सकेंगे. पर्यटक इस महोत्सव में पैराग्लाइडिंग के साथ अन्य एडवेंचर खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान, बताया कितनी सीटों पर जीतेगी बीजेपी