Bastar News: देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल से मंगलवार को एक युवती ने छलांग लगा दी और लगभग 100 फीट ऊंचे वाटरफॉल से सीधे नीचे जा गिरी जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त चित्रकोट वाटरफॉल परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमें से किसी ने बकायदा युवती के छलांग लगाते हुए लाइव वीडियो भी बनाई.
बताया जा रहा है कि युवती चित्रकोट के पुजारी पारा की ही रहने वाली है और परिवार वालों से मोबाइल फोन को लेकर विवाद के चलते उसने आत्महत्या करने के लिए वाटरफॉल से छलांग लगा दी, हालांकि जिसके बाद खुद ही उफनती जलप्रपात में तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गई, जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने युवती को बाहर निकाला और चित्रकोट पुलिस चौकी में सुपुर्द किया.
पुलिस युवती से आत्महत्या करने की कोशिश के कारणों की पूछताछ कर रही है, लेकिन वही इस घटना ने भारी बारिश में चित्रकोट वाटरफॉल में पुलिस की सुरक्षा के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है, जिस वक्त यह घटना हुआ उस वक्त वाटरफॉल के आसपास कोई भी सुरक्षाकर्मी या गार्ड मौजूद नहीं था, जिसके चलते आसानी से युवती वाटरफॉल के बीच जा पहुंची और वहां से सीधे नीचे छलांग लगा दी. बारिश की वजह से इन दिनों चित्रकोट वाटरफॉल अपने पूरे उफान पर है और बड़ी संख्या में पर्यटक वाटरफॉल को देखने भी पहुंच रहे हैं, लेकिन इस वाटरफॉल के पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
बाल-बाल बची युवती की जान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती चित्रकोट गांव के पुजारी पारा की रहने वाली है. मंगलवार अचानक वह चित्रकोट वाटरफॉल के नजदीक पहुंच गई और वॉटरफॉल के करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे छलांग लगा दी, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवती को आवाज देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि कोई युवती तक पहुंच पाता देखते ही देखते देखते उफनती वाटरफॉल में युवती ने छलांग लगा दी और उसके बाद खुद ही वाटरफॉल से तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गई.
प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि युवती अपने परिवार वाले से मोबाइल फोन में बात करने को लेकर हुए विवाद के चलते घर से निकलकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से वाटरफॉल पहुँच गयी और फिर यहाँ से छलांग लगा दी, लेकिन वह डूब नहीं पाई और तैरकर बाहर निकल गई ,इधर जिस वक्त यह हुआ उस वक्त चित्रकोट वाटरफॉल के पास कोई भी सुरक्षाकर्मी या स्थानीय गार्ड मौजूद नहीं था.
बारिश की वजह से पहले ही इंद्रावती नदी पूरे उफान पर है और इस वजह से चित्रकोट वॉटरफॉल भी अपनी पूरी शबाब पर है और हर दिन सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा देखने पहुंच रहे हैं, बावजूद इसके इस वाटरफॉल के डेंजर जोन के आसपास कोई भी गार्ड या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक इस वाटरफॉल में कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी गई है, खासकर बारिश के मौसम में कई लोगों की पैर फिसल कर इस वाटरफॉल में मौत भी हुई है, लेकिन हर बार वाटरफॉल के आसपास सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त आस-पास ही गार्ड मौजूद थे, लेकिन इससे पहले कोई कुछ समझ पाता युवती सीधे वाटरफॉल के बीच जा पहुंची और छलांग लगा दी.