Chhattisgarh Assembly Election: आम आदमी पार्टी (AAP) का आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में चुनावी अभियान शुरू हो रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) रायपुर (Raipur) आएंगे. इसके लिए रायपुर में आम आदमी पार्टी की बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. 


सीएम केजरीवाल पर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश को नजरें टिकी हुई है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में आप की एंट्री से किसका नुकसान होगा और किसके लिए ये वरदान साबित होगा. इसपर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा शुरू हो गई है. 


कांग्रेस के गढ़ में आम आदमी पार्टी की एंट्री


दरअसल, छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में सबसे मजबूत पार्टी कांग्रेस है. क्योंकि 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के पास 71 विधायक है. वहीं पूरे विपक्ष के पास मिलाकर 19 सीट है. इसमें से 14 विधायक केवल बीजेपी के हैं. इस लिहाज से छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का गढ़ माना जा रहा है. देश भर में कांग्रेस का सबसे मजबूत किला छत्तीसगढ़ को माना जा रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में एंट्री को लेकर कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है.


कार्यकर्ता संवाद को संबोधित करेंगे केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले उनके कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ आप चुनाव प्रभारी गोपाल राय रायपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को रायपुर आएंगे. दोपहर 3:30 बजे अरविंद केजरीवाल रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं चार बजे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा ग्राउंड में होगा. इसमें प्रदेश भर के आप कार्यकर्ता जुटेंगे. आम आदमी पार्टी ने इस संवाद में 40 से 50 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने अनुमान लगाया है.


आम आदमी पार्टी की एंट्री से किसको मिलेगा फायदा?


छत्तीसगढ़ में आदमी पार्टी के एंट्री पर राजनीतक पंडितों का कहना है कि, राज्य में सबसे मजबूत पार्टी कांग्रेस है. इसके बाद बीजेपी, जेसीसी जे और बहुजन समाज पार्टी है. आम आदमी पार्टी लगातार रैली कर रही है. उनकी रैली में जो भीड़ उमड़ रही है, ये सब वोटों में बदल गई तो इससे कांग्रेस पार्टी को 10 से 15 सीट का नुकसान हो सकता है. क्योंकि आम आदमी पार्टी के वोट बढ़ने से कांग्रेस के वोट कट सकते हैं. इसका दूसरी पार्टियों को फायदा मिल सकता है. या ये कहें की बीजेपी को इसका फायदा हो सकता है. क्योंकि राज्य के अधिकांस सीटों पर चुनाव के दौरान पहले और दूसरे नंबर पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार ही रहते हैं. वहीं यहां 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत एक फीसदी से भी कम रहा था.


गुजरात में AAP की एंट्री से कांग्रेस को हुआ था नुकसान


गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी को गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया था. गुजरात में आम आदमी पार्टी के 5 विधायक जीते और 20 से अधिक सीटों पर इस पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा वोट परसेंटेज की बात करें तो इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 13 फीसदी वोट हासिल किया . 


अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अरंविद केजरीवाल का स्वागत है. उनको छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घूमना चाहिए. उनको यहां के दाई दीदी क्लिनिक और हाट बाजार क्लिनिक जाकर देखने चाहिए. केजरीवाल का प्रोगंडा छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों की ब्रांडिंग करते हैं,  लेकिन छत्तीसगढ़ की योजनाओं के सामने वो बौनी हैं.  वो देश की जनता से ईमानदार राजनीति का हवा हवाई वादा करते हैं. इनके 2 मंत्री जेल में हैं. इन्हें इसका जवाब देना चाहिए? उन्होंने  कहा कि अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में डैमेज करने की स्थिति में नहीं हैं.


BJP बोली- छत्तीसगढ़ में नहीं गलेगी केजरीवाल की दाल 


वहीं आम आदमी पार्टी की एंट्री पर बीजेपी की मिडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि अरंविद केजरीवाल कितनी बार भी छत्तीसगढ़ आएं उनकी दाल यहां गलने वाली नहीं है. छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्ट लोगों को कभी पसंद नहीं करती. उन्होंने और उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार में पीएचडी की हुई है. दिल्ली की सरकार के दो प्रमुख मंत्री भ्रष्टाचार करने की वजह से जेल में हैं और उन्हें इस्तीफा तक देना पड़ा है. ऐसे में जो पार्टी जनता का पैसा खा जाएगी और उसका हक को मारेगी उसे वो कभी नहीं चुनती है.


छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी की सक्रियता पिछले एक साल से बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ के आप  प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश भर में रैली कर रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी अपने संगठन का भी यहां तेजी से विस्तार कर रही है. संजीव झा ने सभी जिले में जिला प्रभारी और जिला सचिव का एलान कर दिया है. यही नहीं लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की भी घोषणा कर दी है. साथ ही 455 ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा चुके हैं.


Chhattisgarh Politics: देश में 12 वर्षों से जनगणना नहीं होने पर तेज हुई सियासत, छत्तीसगढ़ सरकार पीएम आवास योजना के लिए कराएगी नया सर्वे