Rajasthan Coal Supply From Chhattisgarh: राजस्थान (Rajasthan) में कोयला संकट पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान सरकार की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद कोयला आपूर्ति को लेकर स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) नियम के अनुसार कार्य करने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ से बड़ी उम्मीदें लगाए हैं. दरअसल, राजस्थान में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. राज्य में थर्मल पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन होता है और इसके लिए कोयले की जरूरत पड़ती है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात कर बैठक की. 


छत्तीसगढ़ से देशभर में कोयला जाता है
बैठक के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसमें बैठक में हुए निर्णय के बारे में बताया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जो कोयला है वो पूरे देश के अंदर जाता है उससे पूरे देश के अंदर बिजली पहुंचती है. यहां एनटीपीसी के जितने भी थर्मल पावर प्लांट है चाहे सीपत हो, रायगढ़ का हो, भिलाई स्टील प्लांट के साथ जो मिलकर लगा है उससे बिजली गुजरात, उड़ीसा, गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र इन सभी जगहों पर जाती है. कोयला एसईसीएल के माध्यम से पूरे देश में पहुंचता है. कोयला भारत सरकार एलॉट करती है और जिन-जिन राज्यों को जहां आवश्यकता होती है उसे एलॉट करती है, राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है. राज्य सरकार की भूमिका केवल ये होती है कि नियमों का पालन हो. 


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले
दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी जो कह रहे हैं बिल्कुल मैं अप्रिशिएट करता हूं, कुछ स्थानीय मुद्दे भी होते हैं. पर्यावरण का मुद्दा होता है, उन सब बातों को देखते हुए भारत सरकार ने अलॉटमेंट किए हैं. वो अपना एसेसमेंट करते हैं उसके बाद एलॉटमेंट होते हैं. हम मांग कर रहे हैं, क्योंकि अगर छत्तीसगढ़ हमें मदद नहीं करता है तो हमारा यूनिट बंद हो जाएगा, हमारे राजस्थान में ब्लैक आउट हो जाएगा. हमारे राजस्थान के अंदर जो 4500 मेगावाट के पावर प्लांट है वो बंद हो जाएंगे तो हमें बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए हमें खुद को आना पड़ा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप पूरा एग्जामिनेशन करवाएंगे अपने डिपार्टमेंट से और जल्दी फैसला करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


दुर्घटना में मौत पर परिवार ने बेटे का अंतिम संस्कार किया, चार दिन बाद फोन आया- 'भैया मैं जिंदा हूं'


Rajasthan Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, अच्छे अंक पाने हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल