Durg News: द केरला स्टोरी फ़िल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में नेताओ के बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के द्वारा सीएम बघेल को द केरला स्टोरी फिल्म देखने की नसीहत और फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर अब सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है. सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पांडे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.


पहले पूरे देश में 9% टैक्स फ्री करवा दे- सीएम बघेल


राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने द केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश से टैक्स फ्री करने का मांग किया था. इसी पर पत्रकारों ने जब सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया तो प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि "देखिए मैंने जो इतनी सारी योजनाएं बनाईं हैं कहां से पैसा आता है? टैक्स से पैसा आता है. भारत सरकार वैसे भी हमको पैसा नहीं देती है, कटौती करती रहती है और इसमें 18% जीएसटी लगता है, जिसमें से 9% राज्य को मिलता है और 9% भारत सरकार को जाता है. तो मैं सरोज पांडे से यह कहना चाहूंगा कि वह भारत सरकार से मांग करें और पूरे देश भर में 9% तो छूट करा दे."


मेरे बुलाने पर भी बीजेपी वाले द कश्मीर फाइल पिक्चर देखने नहीं गए - सीएम बघेल


इसके आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप लोग को याद होगा कि बीजेपी के लोग खूब द कश्मीर फाइल देखने को बोले थे. विधानसभा चल रहा था मैंने सबको चलने के लिए कहा था, मैंने उनको भी निमंत्रण दिया था और पत्रकारों को भी निमंत्रण दिया था. पत्रकार तो गए कांग्रेस के विधायक और मंत्री लोग भी गए. नहीं गए तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लोग. इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी मैं व्यस्त हूं और यदि सरोज पांडे को पिक्चर दिखाना है तो और रमन सिंह और उसके परिवार वाले को दिखा दे. सरोज पांडे द केरला स्टोरी फ़िल्म रमन सिंह को जरूर निमंत्रण देकर ले जाए और उनके परिवार वाले को जरूर दिखाएं. रमन सिंह बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री हैं.



आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कुछ दिन पहले भिलाई में द केरला स्टोरी फिल्म देखी थी और उसके बाद कहा था कि छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए और साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नसीहत देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी यह फिल्म देखना चाहिए. इसी बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.


 


ये भी देखें - Chhattisgarh Board Result: कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं के बोर्ड नतीजे, इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट