Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 3 साधुओं के साथ मारपीट के मामले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी बड़ी घटना हुई है उतनी तेजी से पुलिस कार्रवाई की है और पुलिस को सफलता भी मिली है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में मंत्री का बेटा मार दे और कोई कार्यवाही ना हो यह ये लोग उसी तरह की लॉ एन आर्डर चाहते है क्या?
बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर उठाया था सवाल
दरअसल छत्तीसगढ़ दुर्ग में साधुओं के हमले के बाद बीजेपी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होने रायपुर हेलीपेड पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी बड़ी घटनाएं हुई हैं पुलिस को सफलता मिली है. कोई भी हो उसे बक्शा नहीं गया है और कैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहते हैं? उत्तर प्रदेश जैसा मंत्री का बेटा मार दे और कोई कार्रवाई न हो? ये उसी प्रकार के लॉ एंड ऑर्डर चाहते हैं? बीजेपी शासित राज्यों में आम जनता के लिए कानून अलग है और बीजेपी के नेताओं के लिए कानून अलग है. छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलेगा.
Chhattisgarh News: इस जिले में जला ही नहीं रावण के पुतले का सिर, अधजले रावण का वीडियो वायरल, अब...
पुलिस अब तक 5 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ में खबर चलने के बाद दुर्ग पुलिस लगातार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस अब तक साधुओं पर हुए हमले के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस लगातार घटनास्थल पर सर्चिंग कर रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस उन लोगों की खोजबीन में जुटी है जो इस घटना में शामिल है. घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी है. पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.