Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा का बिगुल बज गया है. चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गई हैं. मिशन 2023 के लिए विपक्षी दलों ने भी रणनीति बनानी शुरु कर दी है. इधर सत्ता पक्ष की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ग्राउंड रियल्टी चेक करने के लिए 90 विधानसभा के दौरे पर निकले हैं. हर विधानसभा के तीन-तीन गांव में मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर ऑन द स्पॉट निर्णय भी ले रहे हैं.
4 हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री और मंत्रियों का दौरा
दरअसल 2023 के आखरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सत्ताधारी कांग्रेस ने भी जमीनी हकीकत जानने और जनता की नब्ज टटोलने के लिए हेलीकॉप्टर से धुआंधार दौरा शुरू कर दिया है. 4 मई को मुख्यमंत्री उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग पहुंचे तो स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बस्तर संभाग में अपने दौर की शुरुआत की है. 5 मई यानी आज से 4 हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री प्रदेशभर का दौरा करेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे उत्तर छत्तीसगढ़ में दौरा कर रहे हैं. तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर संभाग के दौरे पर हैं.
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट सीएमओ को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
आम पेड़ के छांव में मुख्यमंत्री की पंचायत
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामरी विधानसभा के तीन गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राशन दुकान, हॉस्पिटल और स्कूलों में जाकर लोगों से भेंट किया. वहीं मुख्यमंत्री ने कुसमी में आम के पेड़ की छांव में लोगों से बड़ी सादगी से भेंट-मुलाकात की और क्षेत्रवासियों की मांग पर कुसमी-सामरी-बलरामपुर सड़क में कंठी घाट के पास 8 किलोमीटर सड़क डामरीकरण कराए जाने की घओषणा की. इसके साथ ही कुसमी में आलू, टाउ और मिर्ची के फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नई एक्सरे मशीन, आईटीआई के नए भवन का निर्माण और वहां नए ट्रेड खोलने और कुसमी नगर पंचायत को फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है.
जमीन हकीकत तलाशने में जुट गए राजनीतिक दल
गौरतलब है कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सामने विधायकों के रिपोर्ट कार्ड सबसे बड़ी चुनौती है. हाल ही में कांग्रेस की एक बैठक में परफॉरमेंस रिपोर्ट पर पीसीसी चीफ ने नाराजगी जताई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री 90 विधानसभा के दौरे के दौरान विधायकों का रिपोर्ट कार्ड और कांग्रेस को लेकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश में रहेंगे. वहीं बीजेपी ने भी अब बूथ स्तर में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए आज से दिग्गज नेताओं की ड्यूटी लग गई है. 20 मई तक बीजेपी नेता बुथ पर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताएं गिनाएंगे.
Chhattisgarh: जेसीबी के टायर में हवा भरते वक्त जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला