Ambikapur News: आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के तहत सीएम भूपेश बघेल ने आज सरगुजा को 5 नए आत्मानंद स्कूलों की सौगाता दी. इसी के साथ जिले में अब आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जिले के लोगों ने एक भेंट मुलाकात के दौरान 5 और आत्मानंद स्कूलों की मांग की थी जिसे सीएम ने आज पूरा किया. यही नहीं सीएम ने हाथों हाथ इन स्कूलों में भर्ती के लिए 39 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जिसको लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में हमें अध्यापन कार्य के लिए नियुक्ति मिली है जिसे हम पूरी तन्मयता से पूरा करेंगे.


193 हितग्राहियों को किया गया वन अधिकार पट्टा वितरण
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे हैं. यहां अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में शासकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 193 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया. साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के 103 युवाओं को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता के 50 हितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया, इसके अलावा सरगुजा के 100 कृषकों को मुख्यमंत्री के हाथों सहकारी बैंक का एटीएम कार्ड भी मिला. इसके अलावा आत्मानंद स्कूलों के लिए 39 टीचरों को नियुक्ति पत्र दिया गया और 50 हितग्राहियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया.


विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के युवा शासकीय नौकरी मिलने से उत्साहित
बता दें कि आत्मानंद स्कूल में प्रगति पंडो को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है. ग्राम बढ़नीझरिया, अम्बिकापुर ब्लॉक की रहने वाली प्रगति सरकारी नौकरी मिलने से बेहद खुश हैं. चर्चा के दौरान प्रगति ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन मुख्यमंत्री की विशेष पहल से विशेष पिछड़ी जनजातियों को नौकरी मिली है. उन्होंने इसके लिए सीएम बघेल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम पंडो समाज के लिए काम करेंगे और समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ेंगे.


सरगुजा के प्रकाश पंडो शासकीय नौकरी की बात करने पर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं सरकारी नौकरी कर पाऊंगा लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास से मुझे और पंडो समाज के अन्य युवाओं को नौकरी मिली है. इससे पूरा समाज उत्साहित है. मुझे उम्मीद है कि हमारा समाज अब प्रेरणा लेकर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और हम सब भी इसमें भरपूर योगदान देंगे. मैं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं जो उन्होंने अपने हाथों से मुझे शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र दिया.


पंडो जाति से संबंध रखने वाली सुचिता पंडो को सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी मिली है. नौकरी मिलने से सुचिता बेहद खुश हैं. सुचिता ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और अभी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. सुचिता बताती हैं कि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह खेती किसानी करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री की पहल से उन्हें नौकरी मिल गयी है. सुचिता ने भी सीएम बघेल का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विशेष पिछड़ी जातियों-जनजातियों को नौकरी देने की घोषणा की गई थी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: टाटा-इतवारी एक्सप्रेस की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी, रोज तीन से पांच घंटे की देरी