Durg News: सीएम बघेल जा रहे सिहावा, प्रदेश स्तरीय भेंट-मुलाकात में लोगों से मिलकर लेंगे योजनाओं का फीड बैक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान जारी है. इस कड़ी में बुधवार को वे सिहावा विधानसभा क्षेत्र पहुंच रहे हैं. वे यहां दो गांवों में लोगों से मिलकर योजनाओं का फीड बैक लेंगे.
Durg News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 11 जनवरी को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा और बेलरगांव में जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे उनकी समस्याओं और आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लेंगे.
खिसोरा गांव में जानेंगे चल रहे कार्यक्रमों पर लोगों की राय
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से सिहावा विधानसभा क्षेत्र के खिसोरा गांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात एवं शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों का जायजा लेंगे. उसके बाद बेलरगांव गांव जाएंगे और वहां दोपहर 3 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. फिर वे बेलरगांव से प्रस्थान कर विश्रामगृह सिहावा पहुंचेंगे और वहां शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेंगे और सिहावा में ही रात में रुकेंगे.
अब तक सीएम बघेल 60 विधानसभा में कर चुके है भेंट मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात का सिलसिला जारी है. भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 मई से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्र से की थी. इसके बाद बस्तर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित अब तक लगभग 60 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे जनता से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ले चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री आम जनता की मांग पर क्षेत्रों के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए करोड़ रुपये की सौगात दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगा ग्रामीणों का बड़ा आंदोलन, इस वजह से लोगों में रोष