Chhattisgarh: चुनावी साल में सीएम भूपेश बघेल को आई युवाओं की याद, जानिए 'भेंट मुलाकात' के पीछे की राजनीति
CM Baghel Youth Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर और बिलासपुर में युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के बाद अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवाओ से भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रायपुर ( Raipur) और बिलासपुर ( Bilaspur) में युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के बाद अब वे दुर्ग संभाग (Durg Division) के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करेंगे. सीएम बघेल के दुर्ग में होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ सीएम भूपेश बघेल का यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगा.
चुनाव के चंद महीनों पहले कांग्रेस - बीजेपी के नेता हुए एक्टिव
दरअसल, चुनावी साल में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुट गए हैं. बीजेपी लोगों को राज्य की कांग्रेस सरकार के योजनाओं की विफलता और भ्रष्टाचार बता रही है तो वही छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार प्रदेश में सभी इलाकों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बता रही है. साथ ही इस योजना का लाभ भी बता रही है. इसके अलावा बीजेपी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को घेरने के लिए कोई भी मौका नहीं गवाना चाह रही है. बीजेपी धर्मांतरण, युवाओं को रोजगार, फर्जी जाति प्रमाण पत्र मुद्दों के जरिए सरकार को लगातार घेर रही है.
सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के 5 संभागों में युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के जरिए सीधे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है की नहीं इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं, और उनका समाधान कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद विधानसभा स्तर पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम किए थे. अब सीएम बघेल प्रदेश के 5 संभागों में जाकर युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान भी कर रहे हैं. साथ ही सीएम बघेल युवाओं की मांग के आधार पर कई वादे भी कर रहे हैं.
4 अगस्त को दुर्ग में सीएम बघेल करेंगे युवाओं से भेंट मुलाकात
रायपुर, बिलासपुर संभाग के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दुर्ग के जयंती स्टेडियम में दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के 7 जिलों के युवा-युवतियां शामिल होंगी. जिनसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अंदाज में उनसे सीधे बातचीत करेंगे. युवाओं की समस्या सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से चुनावी साल में कई वादे भी उनकी मांग के आधार पर कर रहे हैं.
जानिए युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के क्या है मायने
इसी साल नवंबर, दिसंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगो से मुलाकात कर रहे है. अब सीएम बघेल युवा मतदाता को साधने के लिए युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे है. वे संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए संभाग के सभी जिलों के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे है और उनकी समस्या सुन रहे है. युवाओं के मांग को सीएम बघेल टटोल कर उनकी मांगों को पूरा करने का वादा कर रहे है.
छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल वर्सेस भाजपा के राष्ट्रीय नेता
एक तरफ जहाँ छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल शुरू से लेकर अब तक मोर्चा सम्हाले हुवे है तो दूसरी बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओ ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा सम्हाल लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राष्ट्रीय स्तर के बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा कर रहे है. वही जानकरों की माने तो इस साल छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: भ्रष्टाचार पर नपे सरगुजा संभाग के शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर, सरकार ने किया सस्पेंड