Chhattisgarh: सीएम बघेल ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में बहुत जल्द खुलेगी स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल
सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में बहुत जल्द स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खुलेगा.
Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा के दौरे पर है.सीएम लोगों से सीधे मुलाकात कर रहे हैं. और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगो को बता रहे हैं. साथ ही लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसका भी जायजा ले रहे है. मुख्यमंत्री इसके साथ ही लोगों की जरूरत के अनुसार कई घोषणाएं भी कर रहे हैं. इसी दरमियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
मुख्यमंत्री के ऑफिशल सीएमओ छत्तीसगढ़ टि्वटर साइड पर मुख्यमंत्री ने यह कहा कि राज्य शासन का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर है. स्वामी आत्मानंद स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे उसका लाभ सबको मिले यह प्रयास जारी रहेगा. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह छत्तीसगढ़ के हर जिले में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बनाएंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर
राज्य शासन का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर है यह कहते हुए बुधवार को सीएम ने शासकीय योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने की बात की है. उन्होंने माना कि अभी योजनाओं को प्रचारित करने की जरूरत है. और सरकार का ध्यान जमीनी स्तर पर योजनाओं का परिपालन सुनिश्चित करने पर होना चाहिए.
हाल ही में मुख्यमंत्री ने 50 में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी
हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे. छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सीटों की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. और नय शैक्षणिक सत्र जून 2022 से 50 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का बड़ा फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने उसी तर्ज पर स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा की है.
अभिभावकों की स्कूल में एडमिशन के लिए लगी होड़
छत्तीसगढ़ में अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. इसके लिए वे लगातार आत्मानंद स्कूलों में आवेदन भी भेज रहें हैं. हर माता-पिता यह सुनिश्चित करना चाहतें हैं कि उनका बच्चा स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पढ़े. ऐसे में छत्तीसगढ़ के हर ज़िले में हिंदी माध्यमिक विद्यालयों के खुलने की इस घोषणा को राज्य में बेहतर शैक्षिक अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: यूपी और दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला