Chhattisgarh News: बस्तर के युवाओं के लिए CM बघेल ने खोला घोषणाओं का पिटारा, एक-एक की समस्या सुन किए कई वादें
Bhet Mulakat Programme: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में बस्तर के युवाओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री से संभाग के 7 जिलों से आए युवाओं ने सवालों की झड़ी लगा
Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में बस्तर के युवाओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री से संभाग के 7 जिलों से आए युवाओं ने सवालों की झड़ी लगा दी. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के युवा देश के अन्य जगहों के युवाओं से कम नहीं है. दरअसल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग जिलों से आए युवाओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई और मुख्यमंत्री से सवाल भी पूछे वहीं मुख्यमंत्री ने युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए कई बड़ी घोषणाएं भी की. बकायदा इन युवाओं में कॉलेज के छात्रों ने अपनी शिक्षा से संबंधित समस्याएं बताई और मुख्यमंत्री के सामने मांग भी रखी इनमें से कई मांगों पर तुरंत मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देते हुए इसी साल काम को पूरा करने के आदेश कलेक्टर को दिए. वहीं कुछ मांगों को लेकर आने वाले साल में इसे पूरा करने की बात कही. दरअसल संभाग के सभी सातों जिलों से दो-दो छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किया वहीं का युवाओं ने तीन-तीन सवाल पूछे इस पर मुख्यमंत्री ने सभी सवालों का जवाब भी दिया.
सीएम ने की ये बड़ी घोषणा
युवाओं के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सबसे पहले बस्तर जिले के युवाओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किया और उसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर ,सुकमा, बीजापुर कोंडागांव और कांकेर से भी पहुंचे छात्रों ने एक के बाद एक अपनी सवाल पूछे और कुछ मांगे भी रखी. इन मांगों में कुछ मांगों पर तुरंत मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा भी कर दी, जिसमें मुख्य रूप से कोंडागांव जिले में कुश्ती एकेडमी खोलने की घोषणा करने के साथ सुकमा में आने वाले साल में एग्रीकल्चर कॉलेज स्थापना करने की बात. इसके अलावा सुकमा कॉलेज के लिए चार करोड़ की घोषणा, नारायणपुर पीएमटी गर्ल्स कॉलेज को 50 सीट से बढ़ाकर 100 सीटर करने की घोषणा, इसके अलावा नारायणपुर में ही आउटडोर स्टेडियम और सेंट्रल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा. वहीं जगदलपुर दंतेश्वरी कॉलेज में छात्रावास की सुविधा और बीजापुर जिले के भोपालपटनम कॉलेज में बाउंड्री वॉल, कॉलेज भवन और नए हॉस्टल का निर्माण करने की भी घोषणा की. वहीं कांकेर जिले के चारामा में डीसीए और पीजीडीसीए कोर्स की मांग पर अगले साल इसे खोलने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया और चारमा में ही पीजी कॉलेज खोलने की भी घोषणा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एग्रीकल्चर के छात्र निखिल तिवारी की कृषि विस्तार अधिकारी के पोस्ट निकालने की मांग पर सीएम ने कहा कि व्यापम के जरिए 41 हजार पदों पर भर्ती हो रही है, जल्द इस पर भी भर्ती करने की घोषणा की.
कार्यक्रम को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह
हालांकि कुछ छात्र अपने सवालों को लेकर जरूर इस कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन समय कम होने की वजह से सीएम से सवाल नहीं पूछ पाए, लेकिन बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में नए कॉलेज और नए कोर्स की शुरुआत करने की घोषणा से युवाओं ने इस कार्यक्रम के प्रति अपनी खुशी जाहिर की.