Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सोमवार (8 मई) को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुंगेली जिले (Mungeli District) के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री आज जिले के चंदली गांव में रीपा का अवलोकन करेंगे और खुडिया गांव में स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे. सीएम बघेल के इस दौरे के लिए जिले के चंदली हैलीपैड पहुंचे, यहां पहुंचते ही सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. सीएम बघेल के स्वागत के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर , संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर राहुल देव गुप्ता, एसपी चंद्रमोहन सिंह समेत जिले के कई महत्वपूर्ण अधिकारी और नेता मौजूद रहे. 


मुंगेली दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले चंदली की आदर्श गोठान पहुंचे. यहां पहुंच कर सीएम ने सबसे पहले गोबर पेंट यूनिट देखा और गोबर पेंट निर्माण में लगी समूह की सदस्यों से बातचीत की, सदस्यों ने सीएम बघेल को बताया कि गोबर पेंट यूनिट बीते दो महीने से शुरु की गई है. इन दो महीनों के दौरान यूनिट से 860 लीटर गोबर पेंट की बिक्री कर 62 हजार रूपए कमाए जा चुके हैं. यहीं पर सीएम ने देना पत्तल बना रहे समूह की महिलाओं से मुलाकात की और इस यूनिट का निरीक्षण किया. यहां दोना पत्तल बना रही समूह की सदस्य नगेशिया पटेल ने बताया कि समूह के लोगों ने मिलकर अभी तक 10 हजार बंडल देना पत्तल बना चुके हैं, इससे दो महीने में 20 हजार की आमदनी हो चुकी है. गौरतलब है कि यहां बने देना पत्तल सी मार्ट के अलावा साप्ताहिक बाजार में भी बेचा जा रहा है. 


स्वरोजगार से महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर


चंदली गांव के गोठान में देनी पत्तल , गोबर पेंट निर्माण के साथ ही जूता चप्पल निर्माण की यूनिट भी स्थापित की गई है. इन यूनिटों में स्वरोजगार में लगी समूह की महिलाओं ने बताया कि एक महीने में 309 नग स्लीपर चप्पल बेच चुकी हैं, जिससे उन्हें 11 हजार 400 रूपए की आय अर्जित कर चुकी हैं. इन सब के अलावा यहां स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तीन तालाब में मछली पालन का काम भी किया जा रहा है. मछली पालन कर रही समूह की महिला सदस्य में से एक ने सीएम को बताया कि हमने अभी एक क्विंटल मछली निकाली है, मछली पालन के काम से दो लाख आमदनी की संभावना है. 


इधर एक समूह के माध्यम से मछली पालन कर रही महिला सदस्य अनूप ने बताया कि वह बकरी पालन का भी काम कर रही हैं जिससे उन्हें  अभी तक 60 हजार की आमदनी प्राप्त हो चुकी है. महिलाओं के जरिए शुरु किए गए नए स्वरोजगारों से स्थानीय महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. मिनी माता समूह की एक सदस्य संध्या ने मुख्यमंत्री से बताया कि शासन द्वारा उनको 10 सिलाई मशीन मिली है, मशीनों से कपड़ों की सिलाई के काम आर्डर लेकर 20 हजार रुपये की आमदनी हुई है. अंत में सीएम भूपेश बघेल ने स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं के सदस्यों को बधाई दी. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोप पर राजनीति तेज, BJP और कांग्रेस आमने- सामने