Chhattisgarh News: पूरे देश में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I.N.D.I.A.) और 'भारत' (Bharat) नाम को लेकर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है, जहां लोग इंडिया और भारत नाम पर अपना तर्क दे रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशान साधते हुए कहा कि, जब कोई भारत नाम से संगठन बनेगा तो क्या बदलेगा?


मंगलवार (5 सितंबर) को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने कहा, 'इंडिया नाम सफलता नहीं दिला सकता. हमने भी शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, लेकिन हम हार गए थे अब उनकी हार सुनिश्चित है.' इसके जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'इन्हें इंडिया शब्द से इतनी तकलीफ है. अभी राष्ट्रपति की तरफ से निमंत्रण पत्र मिला है. पहले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की तरफ से निमंत्रण पत्र आता था, अब प्रेसिडेंट ऑफ भारत की तरफ से आया है.'


इनको इंडिया शब्द से इतनी तकलीफ- सीएम भूपेश बघेल


सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'इनको इंडिया शब्द से इतनी तकलीफ है, संविधान में शुरुआत ही इंडिया से होती है. इस देश को भारत कहा जाता है, भारतवर्ष भी कहा जाता है. पंडित जी जब पढ़ते है तो जम्मू द्विपे, भारत खंडे कहते है. इंडिया भी कहते है. कितने नामों से देश को जाना जाता है और अब आपको नाम से परहेज है.' उन्होंने कहा, आज इंडिया संघ का गठबंधन बना है, वो इंडिया हो गया तो उससे परहेज हो गया है. कल के दिन कोई संगठन बने उसका नाम भारत हो तो क्या वह भी बदलेंगे?


इंडिया और भारत नाम पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग


बता दें, सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजा गया आमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा हुआ है. इस पर नेटीजंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी विपक्षी गठबढ़न इंडिया से डरकर नाम बदल रही है. इसका असर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के आमंत्रण पत्र में दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी देश को भारत के नाम से जाना जाए, इसको लेकर लगातार अभियान चला रही है. सोशल मीडिया में इंडिया और भारत के नाम पर बहस जारी है. 


मुंह में राम और बगल में छुरी- सीएम भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन पर हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि इनके मुंह में राम और बगल में छुरी है. सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन दिल से करें और ये जहर क्यों उगलते हैं? भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा 6 सितंबर को प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. ये आयोजन रायपुर के शहीद स्मारक भवन में होगा. इसमें प्रदेश भर से 2 हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया की इस सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: Exclusive: नक्सलगढ़ में ज्ञान का अलख जगा रहे 'शिक्षा दूत', जान जोखिम में डाल बच्चों का गढ़ रहे भविष्य