Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल का तंज - 'बीजेपी के साथ अब तो भगवान राम और बजरंगबली भी नहीं रहे'
Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई के युवाओं से कहा कि बीजेपी के साथ न मजदूर हैं. न ही किसान और अब तो भगराम और बजरंगबली भी इनके साथ नहीं रहे. आप बीजेपी के चक्कर में न पड़ें.
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को रायपूर (Raipur) के राजीव भवन में एनएसयूआई (NSUI) के युवाओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा "सत्ता में वापसी करना हमारे लिए बड़ी चुनौती है. पहले हालात अलग थे. अब हालात अलग हैं. हम आज सत्ता में हैं इसलिए बड़ी चुनौतियां हमारे सामने हैं." सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पीएससी को लेकर बस बयानबाजी कर रहे हैं. पीएससी में अगर गड़बड़ी हुई है, तो वो इसकी शिकायत दर्ज कराए.
उन्होंने एनएसयूआई के युवाओं से कहा कि बीजेपी के साथ न मजदूर हैं. न ही किसान और अब तो भगराम और बजरंगबली भी इनके साथ नहीं रहे. आप बीजेपी के चक्कर में न पड़ें. बीजेपी के नेताओं को छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं मिल रहा है. आप लोग पढ़ाई करें. परीक्षा दें और पास होकर नौकरी पाएं. नेताओं ओर अधिकारियों के बच्चों का सेलेक्ट होना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनााव में एनएसयूआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है. साथ ही सीएम ने इस अवसर पर प्रवक्ता चयन कार्यक्रम 'बोल छत्तीसगढ़ियों बोल' के पोस्टर का विमोचन भी किया.
सीएम बघेल ने क्या कहा
साथ ही सीएम बघेल ने कहा "मुझे सीएम बनाना या किसी को विधायक बनाने का उद्देश्य नहीं है. बल्कि हमें अपने पुरखों का सपना पूरा करना है. हमें हमारे राष्ट्रीय नेताओं की ओर से जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा करना है." सीएम ने कहा कि उनसे पहले नंद कुमार पटेल प्रदेशाध्यक्ष थे. उन्होंने परिवर्तन यात्रा नकाली. ये यात्रा प्रदेश के किसानों , मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों के लिए थी.
उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की कांग्रेस की सरकार में ये परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने कहा कि गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का जो नारा हम लेकर चले थे उस पर बहुत आगें निकल गए हैं. वहीं इस कार्यक्रम को सीएम के साथ विधायक विकास उपाध्याय और संजीव शुक्लाा ने भी संबोधित किया. इससे पहले एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कार्यक्रम में अनुपस्थित कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताई. 30 से ज्यादा प्रदेश पदाधिकारियों और विधानसभा अध्यक्षों की अनुपस्थिती पर उनको नोटिस भेजा गया.