G20 Summit 2023: मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता न देने पर केंद्र पर बिफरे CM बघेल, कहा- 'इंदिरा जी के समय में...'
G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक भारत में 9 और 10 सितंबर को आयोजित की जा रही है. भारत इस वर्ष जी20 की मेजबानी कर रहा है जिसका आयोजन भारत मंडपम में किया गया है.
CM Bhupesh Baghel on G20 Summit India: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) जी20 डिनर आयोजित कर रही हैं जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को न्योता नहीं दिया गया है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सवाल उठाए हैं.
सीएम बघेल ने कहा, ''इंदिरा गांधी के समय में 40 साल पहले 100 राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री आए थे. ये तो सिर्फ 20 देश हैं और उनमें भी कुछ नहीं आए हैं. यह एक प्रचार-प्रसार का तरीका है इसका कोई नतीजा नहीं निकला है. आने वाले समय में क्या नतीजा रहता है वह हम देखेंगे.'' सीएम बघेल ने आगे कहा कि खरगे जी को नहीं बुलाना गलत है.
सीएम बघेल ने 83 के इस सम्मेलन का किया था जिक्र
सीएम बघेल दरअसल, 1983 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान आयोजित किए गए गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन के संदर्भ में यह बात कर रहे थे जब भारत ने इस बैठक की मेजबानी की थी. इसमें 100 देशों के पीएम, राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य प्रमुख राजनेता शामिल हुए थे.
डिनर पर न बुलाए जाने पर यह बोले खरगे
डिनर में मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाए जाने पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर लिखा, ''मैं कल्पना नहीं कर सकता कि किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमंत्रित नहीं करेगी. ऐसा केवल उन्हीं देशों में हो सकता है जहां न तो लोकतंत्र है और न ही विपक्ष. मुझे उम्मीद है कि इंडिया, यानी भारत उस स्थिति में नहीं पहुंचा है जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.'' वहीं, खुद खरगे ने कहा कि केंद्र को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें- किन सीटों पर दिए कैंडिडेट?