Hareli Festival: सीएम बघेल की प्रदेशवासियोंं से अपील- हरेली तिहार पर लगाएं कम से कम एक पौधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली तिहार पर प्रदेशवासियों से पौधा लगाने की अपील की है. साथी पौधा लगाने क फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आग्रह किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हरेली तिहार (Hareli Tihar) के मौके पर प्रदेशवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है. साथ ही पौधरोपण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेश के नागरिकों से पौधरोपण करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आग्रह भी किया है.
मुख्यमंत्री ने अपनी अपील में कहा है कि न केवल लोग हरीतिमा बढ़ाने के लिए अपने घरों में पौधे लगाएं बल्कि लोगों को भी इसके लिए चैलेंज दें और उन्हें भी कहें कि पौधरोपण करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करें. इतना ही नहीं प्रदेश में हरीतिमा का दायरा बढ़ाने के लिए यहां के सभी गांवों में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को अपने घरों में रोपने के लिए पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. यही नहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में तैयार होगा सुंदर माहौल
वहीं पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में सभी इच्छुक लोगो को पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हरेली प्रदेश का प्रमुख त्योहार है. सभी लोग इसे उत्साह से मनाएंगे और पौधरोपण भी करेंगे. ऐसे में यदि पौधारोपण करने वाले लोग पौधा लगाते हुए अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे तो पौधरोपण के लिए छत्तीसगढ़ में सुंदर माहौल तैयार होगा.
बता दें मुख्यमंत्री ने पौधे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग हरियर _हरेली के साथ लिखकर साझा करने की अपील की है. साथ ही सोशल मीडिया में पौधरोपण करने वाली तस्वीर के साथ यह संदेश भी जरूर लिखें. "हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का." हरे भरे पेड़ सिर्फ आंखों को सुखद लगने वाली हरियाली भर नहीं है वो धरती के जेवर हैं. धरती को सजाने की जिम्मेदारी हम सबकी है. आभूषणों से सजी धरती मां से मिला आशीष हम सबके जीवन को समृद्ध करेगा.