छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ड्राइवर के बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाया है. सीएम की मदद के बाद अब ड्राइवर का होनहार बेटा आईआईटी बॉम्बे में पढ़ सकेगा. दरअसल, होनहार छात्र को आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये की जरूरत थी. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण छात्र फीस देने में अमसर्थ था. सीएम बघेल को जब ये बात पता चली तो उन्होंने छात्र के लिए चार लाख रुपये मंजूर कर दिए. 


बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी छात्र योगेश साहू ने जेईई एडवांस की परीक्षा वर्ष 2021 में ऑल इंडिया रैंक (ओबीसी) 241 हासिल की है. उनका दाखिला आईआईटी बॉम्बे में हो रहा है. योगेश साहू के पिता गयाराम साहू वाहन चालक हैं. उनकी मासिक आय लगभग 12 हजार रुपये है. योगेश साहू ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी. योगेश ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे की फीस 4-5 लाख रुपये है. कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उनका परिवार यह भार वहन करने में सक्षम नहीं है.


हर संभव मदद का भरोसा
वहीं, मुख्यमंत्री ने योगेश को पढ़ाई के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. उन्होंने योगेश साहू को आईआईटी की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये की राशि मंजूर की है. योगेश साहू ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि सत्र 2018-19 में उन्होंने हाई स्कूल परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया था. मुख्यमंत्री ने योगेश साहू को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी और पढ़ाई के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के समर्थकों की BJP से छुट्टी, छह नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित


Prayagraj: पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की निगरानी में होगा HC बार का चुनाव, साढ़े नौ हजार वोटर करेंगे 199 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला