Chattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने डीएम अवस्थी को हटाकर अशोक जुनेजा को बनाया DGP
Chattisgarh DGP Removed: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी को हटा दिया है. पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी अशोक जुनेजा संभालेंगे.
Chattisgarh DGP Removed: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक (DGP) डीएम अवस्थी को हटा दिया है. उनकी जगह 1989 बैच के आईपीएस अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. डीजीपी डीएम अवस्थी अब पुलिस अकादमी का कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 9 नवंबर को गृह विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों पर धीमी कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई और आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.
बैठक में सीएम ने अधिकारियों को दिया था कड़ा संदेश
इसी तरह चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी के मुद्दे पर प्रगति ना होता देख सीएम ने नाखुशी जाहिर की. इसके अलावा सीएम ने समीक्षा बैठक में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम रहनेवाले अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिये.
राज्य शासन द्वारा श्री अशोक जुनेजा,भापुसे (1989) को पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया है
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 11, 2021
श्री जुनेजा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल ऑपेरशन/एस.आई.बी. एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एस.टी.एफ अतिरिक्त प्रभार के साथ ही पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी देखेंगे pic.twitter.com/kr6AomsMxE
अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रख कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष हिदायत दी. मुख्यमंत्री ने पूछा कि उनके निर्देश के बावजूद जिलों में कानून-व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है. हालांकि, इससे पहले सीएम की फटकार का असर मीटिंग के बाद साफ देखा जा चुका है. हरकत में आई रायपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए की कीमत का हुक्का फ्लेवर सामाग्री जब्त किया था है. रायपुर सायबर सेल और खम्हारडीह पुलिस ने राजीव नगर में दबिश देकर आरोपी अशोक मंधानी को दबोचने में कामयाब रही थी.
Kashganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, बोली- पुलिस ने की है उसके बेटे की हत्या