Bhupesh Baghel News: देश के 13 राज्यों के राज्यपालों का ट्रांसफर रविवार को कर दिया गया. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद को लेकर सीएम भूपेश बघेल और अनुसुईया उइके कई बार आमने सामने हो चुके हैं.
इस बीच राज्यपाल के ट्रांसफर पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अनुसुईया उइके को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं साथ ही सीएम बघेल ने उन्हें अपनी बड़ी बहन भी बताया है. सीएम ने छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल का स्वागत भी किया है. लेकिन इस सब के बीच आरक्षण बिल पर अब तक राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर दर्द भी छलका है. उन्होंने आरक्षण विवाद को लेकर चल रहे मामले पर भी टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा ''हमारी वर्तमान राज्यपाल अनुसुईया उइके अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी. उनको शुभकामनाएं. व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं. मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि बीजेपी ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बघेल सरकार और राज्यपाल अनुसुइया उइके के बीच कई बार बयानबाजी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विधेयक बिल पास कर दिया और इस बिल पर साइन करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास भेजा था. लेकिन अब तक इस बिल पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने साइन नहीं किया है. जिसको लेकर कई बार सीएम भूपेश बघेल राज्यपाल पर हमला बोल चुके हैं. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कई बार केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला किया है.
वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आरक्षण मुद्दे पर एक बयान देते हुए कहा था कि मार्च तक रुकिए जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा था कि मार्च में कोई मुहूर्त है क्या. ऐसे में अभी छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा ठंडा नहीं हुआ है. इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बदल गए हैं. छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के रूप में अब आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: