(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई चिंता, इन अहम कदमों को उठाने की कही बात
Chhattisgarh Corona News: देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ना चिंता की बात है.
Chhattisgarh Corona News: पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं जब इस बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता की बात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना से सुरक्षा के जो उपाय है उन्होंने फिर से लागू किया जाएगा.
कोरोना को लेकर बोले सीएम बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि हमें लगा था कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो चुकी है. लेकिन देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, मध्य प्रदेश में कोविड 19 के मामले बढ़ने की सूचना मिली है. छत्तीसगढ़ की सरकार भी इस पर विचार करेगी और शुरुआती तौर पर जो सुरक्षा के उपाय हैं उनको जारी किया जाएगा. हालांकि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना कंट्रोल में दिखाई दे रहा है. लेकिन दिल्ली और मध्यप्रदेश इस राज्य से भी दूर नहीं है. ट्रेन, बस या हवाई यात्रा के जरिए यहां भी कोरोना पहुंच सकता है. ऐसे में सरकार को पहले से ही सतर्कता बरतनी जरूरी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कितने मामले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य में गुरुवार को कोरोना के 3 नए मामले देखने को मिले है और 3 मरीज ही रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 11 है. आपको बता दें कि यहां एक हफ्ते पहले ही मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने के प्रावधान का खत्म किया गया था. लेकिन अब जिस तरह से देश के कई राज्यों में कोरोना के केसों में तेजी देखने को मिली है उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी सतर्क हो गई है.
ये भी पढ़ें-