Raipur: देश में कोरोना की तीसरी लहर के करीब 3 महीने बाद चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है. दिल्ली में कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे है. इसके बाद देशभर में फिर से चौथी लहर की चर्चा होने लगी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता जताई है.


सीएम भूपेश बघेल ने जताई चिंता
दरअसल, शनिवार को रायपुर हेलीपैड में पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि हमें लगा कि कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो चुकी है, लेकिन देश में बढ़ते मामले चिंता का विषय है. दिल्ली, मध्य प्रदेश में मामले बढ़ने की सूचना मिली है. हम लोग इस पर विचार करेंगे और प्रारंभिक रूप से जो सुरक्षा के उपाय हैं उनको जारी करेंगे.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस समर्थक का शराबबंदी के लिए जारी है 49 दिन से उपवास, जानिए क्या है पूरा मामला


बीते 24 घंटों के दौरान मिले दो नए मामले
आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2527 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 33 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार से अधिक है. शुक्रवार को 1656 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. 


छत्तीसगढ़ में केवल 13 एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में केवल 2 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसमें एक रायगढ़ जिले में और एक बालोद जिले में मिले है. एक्टिव मरीजों की संख्या 13 है. राज्य में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 52 हजार 230 है. इनमे से 11 लाख 38 हजार 183 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है और कोरोना से 14 हजार 34 संक्रमितों की मौत हुई है.


10 दिन पहले हुई थी मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त
वहीं 10 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ने पर. राज्य सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मास्क पहनने की अनिवार्यता के लिए जुर्माना राशि को राज्य सरकार ने समाप्त कर दी है.राज्य में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना नहीं लगेगा. इसके लिए राज्य शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सालों पहले शुरू हुई हवाई सेवा, लोगों को आज भी है पासपोर्ट ऑफिस का इंतजार