Chhattisgarh Election 2023: अधिवक्ताओं को सीएम भूपेश की सौगात, आदर्श लाइब्रेरी का किया लोकार्पण, कहा- समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान
Durg News :दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदर्श लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजिक विकास में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
![Chhattisgarh Election 2023: अधिवक्ताओं को सीएम भूपेश की सौगात, आदर्श लाइब्रेरी का किया लोकार्पण, कहा- समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान Cm Bhupesh Baghel fairing on advocate in Chhattisgarh Durg District court venue Library ann Chhattisgarh Election 2023: अधिवक्ताओं को सीएम भूपेश की सौगात, आदर्श लाइब्रेरी का किया लोकार्पण, कहा- समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/12cb6860f26a0e6c7d25d54241820ed01696406412950658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अधिवक्तओं को बड़ी सौगातें दी है. उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में 33 लाख रूपए की लागत से निर्मित अधिवक्ता संघ के आदर्श लाइब्रेरी का लोकार्पण और 2 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बार रूम नंबर 04 की पुरानी बिल्डिंग के नये सिरे से निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एडव्होकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.
समाज के विकास में अधिवक्ताओं का योगदान- सीएम भूपेश
अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शपथ ग्रहण के समय अधिवक्ता संघ द्वारा लाइब्रेरी एवं बार रूम मरम्मत की मांग की गई थी. मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ में न्यायालयीन व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्था संबंधी विभिन्न मांगे पूरी की गई है. उन्होंने देश की आजादी में अधिवक्ताओं की योगदान को उद्घृत करते हुए कहा कि समाज की विकास के लिए तब भी अधिवक्ताओं का योगदान रहा और आज भी है. आज समाज में सबसे ज्यादा बुद्धिजीवी अधिवक्ताओं को ही माना जाता है.
सीएम ने कहा वर्तमान समय परिवेश में सबके अंदर है भय
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारत के संविधान में व्यवस्था है कि यदि आप आरोपी है, तो इसके विरूद्ध अपनी बाते रखने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में भय सबके अंदर है, पर इसके विरूद्ध किसी ना किसी को आगे आना होगा. मुख्यमंत्री ने न्यायालयीन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अधिवक्ताओं के योगदान के लिए सभी को शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एडव्होकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि न्यायालयीन व्यवस्था में आवश्यकताओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर प्रकाश डाला.
आर्गेनिक सी-मार्ट का किया उद्घाटन
सीएम भूपेश बघेल ने गंजपारा दुर्ग में नवनिर्मित आर्गेनिक सी-मार्ट के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन किया . 67 लाख रूपए की लागत से निर्मित इस आर्गेनिक सी-मार्ट में किसानों द्वारा उत्पादित आर्गेनिक उत्पादकों की बिक्री की व्यवस्था की गई है. जिसमें दुर्ग जिले में कुल 155 जैविक बाड़ियां है, जिसमें 60 जैविक बाड़ियों में साग-सब्जी-फल का उत्पादन हो रहा है. जिले में पंजीकृत 1200 किसान जैविक खेती कर रहे हैं. सी-मार्ट के शुरू होने के बाद इन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है. सी-मार्ट के माध्यम से अब तक एक करोड़ 78 लाख रूपए की जैविक उत्पादों की बिक्री हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)