Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. शेयर किए गए वीडियो में भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर न कहने की सलाह दी है. कुछ दिनों पहले रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शेर कहा था और बताया था कि विरोधी दल उनके सामने टिकने वाले नहीं है. भूपेश बघेल की माने तो पीएम मोदी को शेर की उपाधि देना ठीक नहीं होगा.


रमन सिंह को भूपेश बघेल की सलाह
यह वीडियो भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो सीएम कह रहे है कि, ऐसा है कि रमन सिंह को पता नहीं है कि सबसे ज्यादा शिकार शेर का ही हुआ है. शेर घट गए हैं और उनको संरक्षित किया जाता है तो इस तरह से बात न करें. तो इस प्रकार से बात करना ठीक नहीं, वो भी इंसान है और सभी राजनीतिक दलों से हैं. बहुत सारे प्रधानमंत्री बने और बहुत सारे प्रधानमंत्री आगे भी होंगे, लेकिन शेर नहीं कहना चाहिए क्योंकि दुनियाभर में शेरों की जनसंख्या घट रही है.' बघेल का येल बयान विपक्षी एकता से मिलने वाली चुनौती की तरफ इशारा कर रहा है.


आज से विधानसभा सत्र हुआ शुरू
बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वर्तमान सरकार के आखिरी विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha Monsoon session)आज से शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि चुनावी(Chhattisgarh election) साल में आखिरी विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. क्योंकि बीजेपी (BJP) कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए मंत्रिमंडल पर अविश्वास प्रस्ताव( No confidence motion)लगाया है. वहीं दूसरी तरफ सत्ता में फेरबदल के बाद भूपेश कैबिनेट(Cabinet reshuffle) के मंत्री नई जिम्मेदारियों के साथ सदन में आज कदम रखेंगे. 


दिवंगत नेताओं को सदन में दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलना है. इसमें कुल 4 बैठके होनी है.आज (18 July) विधानसभा में सबसे पहले दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें विधायक विद्यारतन भसीन अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में मंत्री रह चुके भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि वन विभाग और पीएचई विभाग पर बीजेपी के विधायकों ने कई सवाल पूछे है. इस मामले में सरकार को बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी.वहीं ध्यान आकर्षण में नारायणपुर के विधायक चंदन विकासखण्ड बस्तर के लघु वनोपज सहकारी समिति बनियागांव के प्रबंधक द्वारा अनियमितता किये जाने के मामले में ध्यान आकर्षण लगाया है. इसके अलावा मुंगेली विधायक मुंगेली में गांवों को सड़कों के जर्जर होने का मामला ध्यान आकर्षण में लगाया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की भटगांव सीट की दिलचस्प कहानी, जानें- BJP-कांग्रेस के हार जीत का इतिहास