CM Bhupesh Baghel In Bhilai: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नगर निगम भिलाई अंतर्गत सेक्टर-एक नेहरू सांस्कृतिक भवन में आयोजित आभार सम्मेलन में शिरकत करने से पहले यहां पर 65 करोड़ 75 लाख 12 हजार रुपये के लागत वाले 48 कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया. इसमें 22 करोड़ 50 लाख 28 हजार रुपये लागत वाले 19 कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपये के लागत वाले 29 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है. इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भिलाई हमारा मिनी भारत कहलाता है. यहां हर धर्म, हर भाषा के लोग प्रेम से एक साथ रहते हैं. भिलाई की अपनी समस्याएं हैं. भिलाई को भी रोजगार और विकास के लिए जूझना पड़ा है. जब प्लांट को यहां जमीन दी गई थी तो वो कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए दी गई थी, ताकि यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं का विकास हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां के लोगों ने लगातार संघर्ष करते हुए अपने जीवनभर की कमाई भिलाई स्टील प्लांट को दे दी, लेकिन आपकोआपका हक नहीं मिला. आपकी मेहनत और यहां के जनप्रतिनिधि की वजह से आज लगभग 500 लोगों की रजिस्ट्री हो गई है. प्लांट यदि राज्य सरकार को वापस कर दें तो जमीन का मालिकाना हक आपका हो जाएगा. आपको बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है.


शहीद परिवारों से मिले सीएम बघेल
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर चौक शहीद स्मृति स्थल में शहीद परिवारों से भेंट मुलाकात कर जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति का अनावरण और चौक सौंदर्यीकरण का अवलोकन किया. उन्होंने यहां पर शहीदों को सम्मान में राष्ट्रीयध्वज फहराया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर में दो करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित तारामंडल का लोकार्पण किया. यह तारामंडल शहरवासियों को ब्रम्हांड में होने का अहसास कराएगा. 


इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम (मिनी) का लोकार्पण किया. 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट, दो नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के तीन कोर्ट, कैरम रूम, तीन बोर्ड शतरंज और एक हॉल बनाया गया है.  इंडोर स्टेडियम से अब खिलाड़ियों को खेलने की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों से खेल के संबंध में भी चर्चा की.


Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के भरोसे गंभीर मरीज