Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) डॉक्टर बन गए हैं. अब इनके नाम के आगे डॉक्टर लगेगा. अब उन्हें लोग डॉक्टर भूपेश बघेल नाम से संबोधित करेंगे. सीएम डॉक्टर भूपेश बघेल को मानक उपाधि मिल गई है. यह उपाधि मुख्यमंत्री को पर्यावरण संरक्षण और समाज कल्याण में बेहतर काम करने को लेकर दी गई है.


दरसअल, दुर्ग (Durg) के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav Vishwavidyalaya) के पहले दीक्षांत समारोह और आठवें विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Bhilai Institute Of Technology) के ऑडिटोरियम में किया गया था. इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन (Biswabhusan Harichandan) द्वारा की गई थी. इसमें राज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह के मुख्य अतिथि थे.


सीएम भूपेश बघेल बने डॉक्टर
दीक्षांत समारोह में 13 पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री और 135 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया गया. इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण और समाज कल्याण की दिशा में बेहतर काम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और 47 वर्षों से कला की साधना करने वाली पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले को मानद उपाधि दी गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरान हेमचंद यादव विश्वविद्यालय नए ऑडिटोरियम  की सौगात दी. ये 12 करोड़ की लागत से बनेगा. साथ ही नरेंद्र देव वर्मा शोधपीठ के स्थापना की घोषणा भी की.


राज्यपाल ने क्या कहा
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार हैं. उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपस्थित शोधकर्ताओं और छात्र-छात्राओं दी जाने वाली उपाधि और स्वर्ण पदक को उनके सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया. उन्होंने इस बात की खुशी जताई की विद्यार्थी अपने जीवन की नए पड़ाव में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा "भविष्य मे कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन नए अवसर भी प्राप्त होंगे. बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए आपके पास शिक्षण सत्र में अर्जित किया गया ज्ञान और कौशल दोनों है. उन्होंने आगे कहा शिक्षा ने जो शक्ति प्रदान की है, उसे आप अपने भविष्य निर्माण और समाज के निर्माण में लगाएं. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की."


CMने कहा- जागरूकता के लिए ज्ञान होना आवश्यक
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉक्टर भूपेश बघेल ने कहा कि स्वर्गीय हेमचंद यादव में बहुमुखी प्रतिभा थी. पीएचडी की उपाधि और स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र-छात्राओं में लड़कियों की कुल संख्या 107 थीं. जिस पर उन्होंने लड़कियों की मेहनत और दृढ़ संकल्प की ओर सबका ध्यान केंद्रीत किया. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा "जागरूकता के लिए ज्ञान का होना आवश्यक है और यह शिक्षा से प्राप्त होता है. उन्होंने शिक्षा में नैतिक मूल्यों के समावेश पर जोर देते हुए और अपनी युवा अवस्था को याद करते हुए कहा जब-जब उन्होंने शिक्षा का चुनाव किया. उन्हें जीवन में बेहतर परिणाम मिले."


सीएम ने कहा कि समावेशी विकास की अवधारणा भी उन्हें शिक्षा से प्राप्त हुई. आज इसी का परिणाम है कि एनजीजीबी धरातल पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही है और सभी वर्गों के लिए एक बेहतर इकोसिस्टम का निर्माण हो पा रहा है.


Raipur : कौशल्या माता महोत्सव में इमली लाटा के स्वाद के दीवाने हुए CM भूपेश बघेल और कैलाश खेर, कार्यक्रम का हुआ समापन