Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज की खबर का असर, सड़कों का हाल जानने सीएम भूपेश बघेल ने की बैठक
Chhattisgarh News: छतीसगढ़ में एबीपी न्यूज की खबर का असर दिखाई दिया है. दरअसल एबीपी न्यूज ने राज्य की खराब सड़कों का हाल दिखाया था. जिसके बाद सीएम बघेल ने सड़के जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खराब सड़कों की हाल पर एबीपी न्यूज की खबर लिखने के बाद अब सरकार नींद से जाग गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) ने पीडब्ल्यूडी मंत्र ताम्रध्वज साहू के साथ सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. के अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के बाद सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.
एबीपी न्यूज की खबर का बाद एक्शन में सरकार
दरअसल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की सड़कों के हाल को लेकर बीजेपी ने वीडियो- फोटो सोशल मीडिया में जारी किया था. सड़क के गड्ढों को लेकर बीजेपी ने ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाया था. इस खबर को एबीपी न्यूज़ ने प्राथमिकता से चलाया था. खबर में एबीपी न्यूज ने ये भी बताया था सड़क निर्माण के काम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बड़ी बैठक कर सकते है. एबीपी न्यूज की जानकारी सही निकली और शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल ने सड़क निर्माण के काम तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है.
बैठक में शामिल हुए राज्य सरकार के बड़े अधिकारी
अपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी बड़ी बैठक बुलाई. इस बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद और सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर उपस्थित हुए.
निर्धारित समय पर काम पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में अधिकारियों से सड़क निर्माण के काम की जानकारी अधिकारियों से ली. सड़के कब तक पूरी हो जाएगी और कहां - कहां सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा जहां सड़कों की हालत जर्जर है उसपर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से जानकारी ली है और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर सड़क निर्माण और मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
सड़क पर बीजेपी और कांग्रेस आमने - सामने
गौरतलब है कि बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने शुक्रवार को जर्जर हालत में आगे अलकतरा विधानसभा की सड़क से एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा है कि सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है.एक बार पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सड़क में आकर देखना चाहिए और जनता की परेशानियों को समझना चाहिए. सरोज पांडे ने ये भी कहा कि बहुत जल्द खराब सड़कों को लेकर बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी आंदोलन करेगी और इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है.इसके जवाब में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 15 साल में भ्रष्टाचार किया है. एक सड़क की औसत आयु 12 से 15 साल होती है. रमन राज ने सड़कों डामर की जगह भ्रष्टाचार की कालिख से बनाई है. इनकी बनाए सड़के 3 से 4 साल में खराब हो रही.