Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का युवाओं के साथ भेंट मुलाकात (Bhent mulakat) का कार्यक्रम आज (1 August) बिलासपुर (Bilaspur)में हुआ. लेकिन आज सुबह से रायपुर के साथ साथ बिलासपुर में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर (Helicopter) नहीं उड़ सका है. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में 8 जिलों के युवा बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर सड़क मार्ग से बिलासपुर जाने की जानकारी दी है.


दरअसल, राजधानी रायपुर सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसका असर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर भी पड़ रहा है. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा तो सीएम भूपेश बघेल सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचे. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रायपुर मौसम विभाग के यलोअलर्ट के अनुसार जशपुर, बलरामपुर,रायगढ़,कोरबा,सरगुजा, सुरजपुर, पेंड्रा,बिलासपुर और कोरिया जिले में भारी बारिश की संभना है.


बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम 


मौसम के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका तो सीएम भूपेश बघेल ने जो उनको प्यार से 'काका' कहते है उनके लिए ट्वीट किया और लिखा कि मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. काका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं.


बिलासपुर में 8 जिलों के युवाओं की भीड़ उमड़ी 


इसके बाद रायपुर से सीएम भूपेश बघेल कार से बिलासपुर पहुंचे. जहां बहतराई स्टेडियम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवा शामिल है.मुख्यमंत्री एक एक कर सभी जिलों के युवाओं से बात कर रहे है. इसमें छात्र सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी, होस्टल बिल्डिंग, नए नए कोर्स शामिल करने जैसे मांग कर रहे है. वहीं मुख्यमंत्री युवाओं से सीधा उनकी समस्याओं पर जवाब दे रहे है. आपको ये भी बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिले आते है, ऐसे में युवाओं की भीड़ भी बिलासपुर में बहुत ज्यादा है. बिलासपुर को ही दिल्ली के मुखर्जी नगर की तरह पहचान मिली है. एजुकेशन हब के रूप में माना जाता है. यहां प्रदेशभर में बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते है. 


विधानसभा चुनाव में इस बार खास युवाओं का वोट बैंक


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस बार के चुनाव युवाओं की भूमिका सबसे अहम है क्योंकि राज्य में युवा वोट बैंक सबसे ज्यादा है. निर्वाचन आयोग ने भी बताया है कि फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या ही लगभग 5 लाख है. ये केवल 18 से 19 साल के युवा है. इसलिए कांग्रेस युवाओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिलासपुर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी युवाओं।के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम होने वाला है. इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है.


Chhattisgarh: राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी ने वेट लिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, शहर के लोगों ने किया भव्य स्वागत