Chhatisgarh News: छतीसगढ़ (Chhatisgarh) के दुर्ग (Durg) में साधुओं के हमले के बाद बीजेपी (BJP) ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. जिसपर अब राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है. उन्होंने रायपुर (Raipur) हेलीपेड में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि वो कैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहते है?  उत्तर प्रदेश जैसा, जहां मंत्री का बेटा किसी को मार दे और कोई कार्रवाई ना हो?


सीएम बघेल ने किया बीजेपी पर पलटवार


सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, राज्य में जितनी बड़ी घटनाएं हुई है पुलिस को सफलता मिली है. कोई भी हो उसे बक्शा नहीं गया है. साथ ही ये भी कहा कि,  वो कैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहते है?  उत्तर प्रदेश जैसा, जहां मंत्री का बेटा किसी को मार दे और कोई कार्रवाई ना हो? ये उसी प्रकार के लॉ एंड ऑर्डर चाहते है?  बीजेपी शासित राज्यों में आम जनता के लिए कानून अलग है और बीजेपी के नेताओं के लिए कानून अलग है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलेगा.


WATCH: धार्मिक आयोजन में जमकर परोसी गई अश्लीलता, नेता और अधिकारी उड़ाते रहे गुलछर्रे, वीडियो वायरल


लोगों ने लात-घूंसे से की साधुओं की पिटाई


आपको बता दें कि दुर्ग स्थिति भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों द्वारा बहुत ही बुरे तरीके से पीटा गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने कैसे 3 साधुओं को घेर रखा है और उनको लात-घूंसे और हाथों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. इसके साथ ही जब एक पुलिसकर्मी उन्हें बचाने के लिए गया तो लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना 112 पर दी गई और टीम मौके पर पहुंची.


Bastar News: बाहर रैनी रस्म में दिखा बस्तर के राजकुमार का शाही अंदाज, 600 साल पुरानी परंपरा को ऐसे निभाया गया