Sewerage Treatment Plant: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर से लगे बालीकोंटा को सौगात दी है. बस्तर प्रवास पर पहुंचे सीएम ने लगभग 54 करोड़ रुपए की लागत से बनाये गए प्रदेश के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण  किया. लोकापर्ण से पहले मुख्यमंत्री ने बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी की आरती और पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन कर तकनीकी संबंधी जानकारी भी ली.


प्रदेश के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण


सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बालीकोंटा में अमृत मिशन योजनातंर्गत 25 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है. दरअसल जगदलपुर शहर  में लगभग 180 लाख लीटर दूषित पानी हर रोज ऐतिहासिक दलपत सागर और इंद्रावती नदी में जाकर मिलता है. इसमें मौजूद बैक्टीरिया, टर्बिडिटी और बढ़े हुए पीएच मान के कारण पानी दलपत सागर और इंद्रावती नदी को प्रदूषित कर देता है. गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से इसे बालीकोंटा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया गया है. प्लांट से तीन चरणों में पानी का शुद्धिकरण करने के बाद उसे इंद्रावती नदी में छोड़ा जाएगा.


अमृत मिशन योजना के तहत बने इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से हर रोज 250 लाख लीटर पानी को साफ किया जा सकता है. शुद्धिकरण के बाद इस पानी को वापस इंद्रावती नदी में छोड़ने पर नदी के जलस्तर में आ रही कमी की समस्या से भी निजात मिलेगी. दलपत सागर के 3 नाले, महादेव घाट में 1 नाला, केंद्रीय जेल के पीछे 2 नाले, पावर हाउस में 1 नाला, इंटेक वैल के पास 1 नाला और लक्ष्मी नारायण मंदिर, राजा कब्रगृह के पास 2 नालों से पानी इंद्रावती नदी और दलपत सागर में मिलता है. इन 10 नालों को एक साथ जोड़कर आरसीसी पाइप के जरिए बालीकोंटा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मेन पंपिंग स्टेशन में लाया जा रहा है.


सरोवरों को प्रदूषित पानी से मिलेगी निजात


सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकापर्ण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने प्लांट को लगाने की मांग की थी. जनप्रतिनिधियों की मांग पर 54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. इसके निर्माण से बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर और जीवनदायनी इंद्रावती नदी को दूषित पानी से निजात मिलेगी और जगदलपुर शहर स्वच्छता की मिसाल पेश करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 साल में इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बनाकर तैयार किया गया है और निश्चित रूप से आने वाले समय में इससे काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी बनाएं जाएंगे.


Watch: 'यूपी में का बा' गाने का गाना गाकर ही RPN Singh ने दिया जवाब, आज ही बीजेपी में हुए हैं शामिल


Goa Election 2022 : कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जोसेफ सिकेरा, कलांगुटे से चुनाव लड़ने पर दिया जवाब