छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं. बस्तर के जगदलपुर में सीएम ने लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात दी. जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज सियान वाटिका (वृद्धाश्रम) पहुंचकर सीएम ने वृद्धजनों से मुलाकात की. बघेल ने यहां पर निवास कर रहे वृद्धजनों एवं अधिक उम्र की वृद्धाओं की शारीरिक आवश्यकता को देखते हुए फिजियोथेरेपी केंद्र का शुभारंभ किया. इस फिजियोथेरेपी केंद्र के आसपास रहने वाले अन्य वृद्धों को भी फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. 


फिजियोथेरेपी ऑन व्हील की भी सौगात
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां फिजियोथेरेपी ऑन व्हील की भी सौगात भी दी. फिजियोथेरेपी ऑन व्हील शहर में घूमेगी और वृद्धों और जरूरतमंदों को फिजियोथेरेपी की सुविधा देगी. जानकारी के मुताबिक आस्था निकुंज सियान वाटिका (वृद्धाश्रम) जगदलपुर के धरमपुरा में जुलाई 1998 से संचालित की जा रही है. सियान वाटिका को समाज कल्याण से पोषित और रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां वर्तमान में 15 निराश्रित वृद्धाएं रह रही हैं.


कृषि मडई मेले में की शिरकत
इसके बाद सीएम बघेल कुम्हरावंड में स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में पहुंचे. सीएम ने यहां कृषि मडई मेले में शिरकत की. उन्होंने बस्तर के किसानों को कृषि उपकरण का वितरण करने के साथ ही कृषि विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ बातचीत भी की.


ये भी पढ़ें:


UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद होंगी 10वीं और 12वीं की UP Board परीक्षाएं, जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम्स, पढ़ें डिटेल्स


Arvind Kejriwal का चौंकाने वाला दावा- आप में शामिल होना चाहते हैं पंजाब कांग्रेस के 25 विधायक