Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) काल के बाद 27 अगस्त को तीजा-पोला त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जायेगा. मुख्यमंत्री आवास में इस साल तीजा-पोला त्योहार मानने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को न्योता दिया है. वहीं पोला के लिए मुख्यमंत्री आवास में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाने का काम भी शुरू हो गया है और ये व्यंजन खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल तैयार कर रही है.


भूपेश बघेल की पत्नी बना रही छत्तीसगढ़ी पकवान
दरअसल पोला त्योहार पर छत्तीसगढ़ में किसान अपने बैलों की पूजा करते है. छोटे बच्चे मिट्टी के पोला बैला से खेलते है. इसके साथ ही तीजा त्योहार की भी शुरुआत हो जाती है. इसमें महिलाएं तीजा का उपवास रखती है और मायके जाती है. इन त्योहारों में छत्तीसगढ़ के हर घर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए जाते है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री निवास में भी तैयारी शुरू हो गई है. सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान बना रही है.


इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की पकवान बनाते हुए फोटो शेयर की और उन्होंने लिखा है कि "तीजा-पोला की तैयारी ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए गए हैं. शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है."


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा महापौर सम्मेलन, 27-28 अगस्त को रायपुर में जुटेंगे देशभर के महापौर


कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह
इधर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीजा पोला पर सियासत भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ियावाद में जोड़ने के लिए न्योता दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं. कल ही छत्तीसगढ़ में हम सब तीज-पोला का त्यौहार मनाने जा रहे हैं. मैंने अमित शाह जी को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति का अनुभव करने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है. 


अमित शाह को न्योता क्यों?
गौरतलब है की जब से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने है तब से राज्य में पारंपरिक त्योहारों को मानने की परंपरा शुरू की गई है. इससे राज्य की जनता को जोड़ने में उनको लगातार सफलता मिल रही है. ऐसे में बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर त्योहार में शामिल होने के लिए न्योता देना इसे भी राजनीतिक चश्में से देखा जा रहा है.


 ये भी पढ़ें-



Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बीजेपी के दावों को बताया झूठा