CM Bhupesh Baghel Jagdalpur Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 16 अगस्त को बस्तर दौरे पर रहेंगे और यहां जगदलपुर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस युवा भेंट-मुलाकात में बस्तर संभाग के 7 जिलो से हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहेंगे. 


हालांकि मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी संभागों में इंडोर स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन बस्तर में इंडोर स्टेडियम नहीं होने की वजह से पीजी कॉलेज  ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन जगदलपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा भी कर दी है.


7 जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचेंगे युवा
मुख्यमंत्री के बस्तर के युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को देखते हुए बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर और एसपी से कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में चर्चा के साथ जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम स्थल में तैयारियो का जायजा लिया. बस्तर कमिश्नर के साथ बस्तर कलेक्टर, एसपी और बस्तर के आईजी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़े स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. 


बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इस कार्यक्रम में संभाग के 7 जिलों से हजारों की संख्या में युवा इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इस वजह से बारिश के मौसम को देखते हुए ग्राउंड में विशाल वॉटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. लगभग 3 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में युवाओं के सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह से ही युवाओं का जगदलपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है.


कार्यक्रम को लेकर बस्तर के युवा हैं उत्साहित
इधर बस्तर के युवाओं में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर के आदिवासी युवाओं का कहना है कि उन्होंने प्रदेश के अन्य संभाग में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम को देखा जिसमें मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करने का मौका मिल रहा है. इससे वह भी काफी प्रभावित हुए हैं और उनके मन में भी मुख्यमंत्री से सवाल पूछने की इच्छा है. 


ऐसे में उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. इधर बताया जा रहा है कि पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर खासकर नक्सल प्रभावित जिलों से बड़ी संख्या में युवा इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bastar: अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बस्तर के आदिवासियों ने रचा था इतिहास, जल-जंगल-जमीन बचाने ये योद्धा हुए थे शहीद