Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिन ग्रामीणों के घर में मेहमान बनकर खाना खाया था, अब मुख्यमंत्री ने उनको अपने घर बुलाकर मेहमान बनाकर भोजन करवाया है. इसकी शुरुआत रायपुर संभाग (Raipur) से हुई है. यहां के 19 विधानसभा क्षेत्रों से आए ग्रामीण परिवारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन करवाया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. साथ ही उनके साथ बातचीत की. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया समेत संबंधित क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा "भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम के दौरान आप लोगों के घरों में खाना खाना मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में रहा. हम सभी छत्तीसगढ़ की परंपरा के मुताबिक जमीन पर बैठे. घर की महिलाओं ने हमें भोजन परोसा. भोजन के दौरान सुंदर चर्चा होती रही. पूरे भेंट-मुलाकात के दौरान मुझे महसूस होता रहा कि, छत्तीसगढ़ में कितने अलग-अलग तरह की खानपान की परंपरा है और कितने सारे व्यंजन हैं."
सीएम बघेल ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि बस्तर में अलग तरह की भाजियां हैं. रायपुर में अलग तरह की भाजियां हैं. पकवानों को बनाने का तरीका भी अलग-अलग है. पूरी यात्रा के दौरान मुझे इस बात पर भी गर्व होता रहा कि आप लोगों ने पुरखों से सीखी हुई खानपान की परंपराएं कायम रखी हैं. हर जगह खाना इतना बढ़िया बनाया गया था कि, मुझे लगा मैं कहीं बाहर नहीं अपने ही घर भोजन कर रहा हूं. मुख्यमंत्री ने लोगों से बात करते हुए कहा कि कई बार मैं सोचता हूं कि खाने का स्वाद इस पर भी निर्भर करता है कि खिलाने वाला कितनी रुचि से और स्नेह से उसे बना रहा है. जब मुझे हर जगह स्वादिष्ट भोजन मिला, तो मैंने यह भी महसूस किया कि लोग मुझसे कितना स्नेह करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा- आप सभी से आत्मीय रिश्ता बना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी से भेंट-मुलाकात के दौरान जो आत्मीय रिश्ता बना है. वो हमेशा कायम रहेगा. आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं. वहीं अतिथियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमें तो यही लगा था कि हमें आपके साथ समय बिताने का एकमात्र अवसर मिल ही सका लेकिन जब आपका आमंत्रण मिला तो बहुत खुशी हुई. आप हम सबका बहुत ध्यान रखते हैं. मुख्यमंत्री ने रायपुर संभाग से आए अपने अतिथियों के लिए विशेष तौर पर ऐसे पकवान तैयार करवाए थे जो स्थानीय स्तर पर बहुत शौक से खाए जाते हैं.
इन संभाग के ग्रामीणों को भी सीएम अपने घर में करवाएंगे भोजन
इसमें किस्म-किस्म की भाजी, चावल से बने हुए पकवान और तरह-तरह की चटनी थी. बता दें कि, सरगुजा संभाग में मुख्यमंत्री ने जिन ग्रामीण परिवारों के साथ भोजन किया था. उन्हें भी मुख्यमंत्री ने 29 मई को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया है. इसी तरह 30 मई मंगलवार को वो बस्तर संभाग के उन ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे, जिनके घर उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान खाना खाया था.