Durg News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सोमवार को राजधानी रायपुर और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे. वो रायपुर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वो दुर्ग में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.शाम को वे चंदखुरी में स्थित माता कौशल्या मंदिर में माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे.


राजधानी में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. उनके निर्धारित समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे वो नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. 


दुर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह     

उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3.30 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के द्वारा दुर्ग के लिए रवाना होंगे.यहां वे शाम शाम चार बजे भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह और 8वां विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. 


रायपुर में माता कौशल्या महोत्सव का समापन समारोह 


उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग से रवाना होकर फिर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.उसके बाद शाम सात बजे को चंदखुरी में स्थित माता कौशल्या मंदिर पहुंचेंगे.वहां पहुंचने के बाद वो वहां तीन दिनों से चल रहे माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे.


इस बीच यह खबर यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अप्रैल 2023 को जिस बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया था. उसके तहत 20 दिनों के भीतर ही 30 हजार आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है.योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर 91,049 आवेदन मिले हैं. इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 57,207 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh Unemployment Allowance: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते के लिए आए 30,000 आवेदन, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बेरोजगार