Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में दो फाड़ हो गया है. सीएम बघेल ने कहा कि मोदी-शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच बीजेपी दो भागों में बंट गई है. इसलिए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) मोदी-शाह की जोड़ी की जगह बुलडोजर का रास्ता पकड़ रहे हैं. गुरुवार को रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इन दिनों तरह तरह के बयान दे रहे है. उनके ट्वीट और बयान देखने से लगता है कि बीजेपी में दो फाड़ हो चुका है.


'मोदी-शाह की जगह बुलडोज की बात करने लगे साव'


अरुण साव का विश्वास मोदी और शाह से हट चुका है. अब उनकी बात नहीं करते हैं बल्कि बुलडोजर की बात करने लगे हैं. मतलब योगी आदित्यनाथ के रास्ते पर चलते हैं. मतलब अरुण साव ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी और शाह का जादू उतर चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मोदी का जादू रोजगार नहीं देने की वजह से उतर गया है. महंगाई अलग से बजट बढ़ा रही है. पेट्रोल- डीजल रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. अडानी प्रकरण के बारे में कोई जवाब नहीं देते है. अब अरुण साव बुलडोजर का रास्ता पकड़ लिए हैं.


बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीते सोमवार को एक बयान दिया था. बयान में उन्होंने दावा किया कि 250 दिन बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आयेगी और साथ में विधर्मियों, माफियाओं, जेहादियों का काल आयेगा! मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता को आश्वस्त करता हूं, 250 दिनों मे बीजेपी की सरकार बनेगी और माफियाओं-जेहादियों पर आवश्यकतानुसार 'बुलडोजर' चलेगा.


Chhattisgarh: पूर्व मंत्री के वायरल वीडियो की सच्चाई, थाने के बाहर हाथ जोड़कर क्यों रो रहे थे राजेश मूणत?