एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी सभाओं पर लग सकती है रोक, लॉकडाउन पर सीएम ने दिया बड़ा बयान
सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक में बड़ी सभाओं और आयोजनों पर रोक लगाने की आवश्यकता जाहिर की है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं.
CM Bhupesh Baghel on Coronavirus: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल और उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है. इस बैठक में सीएम बघेल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सभी विभागों से जानकारी जुटाने और कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव समते 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत के करीब आ गई है.
सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक में बड़ी सभाओं और आयोजनों पर रोक लगाने की आवश्यकता जाहिर की है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे. इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है. बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है.
अंतिम विकल्प होगा लॉकडाउन: सीएम भूपेश बघेल
लॉकडाउन के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अफसरों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल, हायर एजुकेशन, उद्योगों, व्यापारी वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे. लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में जांच बढ़ाई जाएगी. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन कराया जाए. कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने, जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ-साथ अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion