एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: BJP कर रही थी 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की मांग, सीएम भूपेश बघेल बोले- 'चलो एक साथ देखते हैं'
The Kashmir Files: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के सभी विधायकों को फिल्म दिखाने का ऐलान किया है. विधानसभा में सीएम ने सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा, "चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं."
CM Bhupesh Baghel Will Watch The Kashmir Files: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले दो दिनों से 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म पर सियासत जारी है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बीजेपी सहित प्रदेश के सभी 90 विधायकों को फिल्म देखने के लिए निमंत्रण दिया है और रायपुर (Raipur) के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में रात 8 बजे के शो के लिए पूरा हॉल बुक कराया है. दरअसल विधानसभा बजट सत्र में बीजेपी ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे थे.
अब इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को फिल्म दिखाने का ऐलान किया है. विधानसभा में सीएम ने सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा, "चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं." साथ ही सीएम ने सभी विधायक और गणमान्य नागरिकों को फिल्म देखने के लिए निमंत्रण भेजा है. इसके लिए राजधानी के मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में आज रात 8 बजे के शो में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए एक पूरा हॉल बुक किया गया है.
क्या बीजेपी नेता जाएंगे फिल्म देखने
गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में मामला उठाया था और टैक्स फ्री करने की मांग की थी. उन्होंने राज्य सरकार पर ये आरोप भी लगाया था की सिनेमा हॉल को हाउसफुल बताकर टिकट नहीं दिया जा रहा है. लोगों को फिल्म देखने से रोका जा रहा है. वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा था कि कांग्रेस सच से डरती है, एक फिल्म से डरी हुई है. फिलहाल देखना होगा की आखिर सीएम भूपेश बघेल के साथ बीजेपी के विधायक द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने जाते भी हैं या नहीं., लेकिन सीएम भूपेश बघेल के ऐलान ने छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को लेकर चल रहे सियासत को अलग मोड़ से दिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
चुनाव 2024
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion