CM Bhupesh Baghel Padyatra in Bhilai: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे भिलाई पहुंचेंगे. यहां वे जनजागरण रैली के माध्यम से श्रीरामलू चौक से पदयात्रा की शुरुआत करते हुए सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भारत माता चौक, गांधी चौक, लिंक रोड, फल मंडी रोड, नेशनल हाईवे होते हुए लाल मैदान में अपनी पदयात्रा को समाप्त करेंगे और फिर एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे.


कल से प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन


मुख्यमंत्री द्वारा आज भिलाई से जन जागरण रैली के माध्यम से पदयात्रा निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध की शुरुआत करने के बाद, प्रदेश में हर ब्लॉक स्तर पर ये जन जागरण पदयात्रा स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जारी रहेगा.


पदयात्रा में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया समेत कई मंत्री होंगे शामिल


शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस जन जागरण रैली के पदयात्रा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री रामदास साहू, मंत्री रुद्र कुमार समेत और कई मंत्री तथा विधायक शामिल होंगे. इस दौरान सीएम बघेल जन जागरण रैली निकालते हुए लोगों को देश में बढ़ते महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नाकामियों को बताएंगे.


दिसंबर में हो सकता है दुर्ग जिले के तीन नगर निगमों का चुनाव


इस जन जागरण रैली को कुछ लोग दिसंबर में होने वाले दुर्ग जिले के तीन नगर निगम चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि दुर्ग जिले का सबसे राजनीतिक दखल देने वाला भिलाई नगर निगम हाल ही में कांग्रेस के कब्जे में था. ऐसे में मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण इस नगर निगम को अपने कब्जे में करने के लिए मुख्यमंत्री पूरी जोर लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


Chhattisgarh News: झीरम जांच रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग


छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मेगाप्लान, एक महीने तक करेगी मीटिंग, चलाएगी 'हर घर डबल डोज' अभियान