Tija Pora 2023: सीएम भूपेश बघेल के आवास पर मना पोरा तीजा, बड़ी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल
Raipur news: सीएम ने आगे कहा कि तीजा के अवसर पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है. आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है.
![Tija Pora 2023: सीएम भूपेश बघेल के आवास पर मना पोरा तीजा, बड़ी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल CM Bhupesh Baghel participated in Pora Tija festival at CM residence in Raipur Chhattisgarh ANN Tija Pora 2023: सीएम भूपेश बघेल के आवास पर मना पोरा तीजा, बड़ी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/75027defbc841f9bad66391c4c0986591694690115657862_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tija Pora Festival 2023: छत्तीसगढ़ में प्रदेश के पारंपरिक पर्व पोरा तीजा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ये पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार लोग पोरा तीजा कार्यक्रम में शामिल हुए. पर्व को मनाने के लिए सैकड़ों महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया था. इस दौरान सीएम बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जितनी योजनाएं बनाई जा रही है महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.
सैकड़ों की संख्या में सीएम निवास पहुंचीं महिलाएं
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व पोरा-तीजा तिहार में रंग-बिरंगे परिधानों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं. मुख्यमंत्री आवास में तीज मनाने आई महिलाओं के लिए श्रृंगार के साथ-साथ मेहंदी, आलता लगाने के साथ ही रंग-बिरंगी चूड़ियों की व्यवस्था भी की गई. हरेली के बाद छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों पोरा-तीजा को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित आवास में विशेष इंतजाम किए गए.
हमने महिलाओं को ध्यान में रख बनाई योजनाएं- सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने आवास में आमंत्रित करते हैं. आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत शुभकामनाएं. सीएम बघेल ने आगे कहा कि प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है, छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं. इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजना, गोधन न्याय योजना जैसी योजनाएं से लगभग 1 लाख 75 हज़ार करोड़ सीधे प्रदेशवासियों के खाते में भेजी गई है.
जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है- सीएम
उन्होंने आगे कहा कि तीजा के अवसर पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती हैं तब बारिश होती है. आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है. पिछले 5 सालों में हमारे प्रदेशवासियों और आप बहनों के अकाल-दुकाल नहीं पड़ा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है. हमारा लगातार प्रयास है कि हम सब लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं घर ही नहीं संभाल रही है बल्कि मोर्चा भी संभाल रही हैं. महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है.
ये भी पढ़ें:
Jashpur News: बिना फिटनेस वाले वाहनों से हो रही सिलेंडर की डिलीवरी, हो सकता है बड़ा हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)