छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आए दिन किसी न किसी खास वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. भूपेश बघेल एक बार फिर चर्चा में आए है. दरअसल, इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं है, इसके पीछे का कारण गोवर्धन पूजा है. शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल गोवर्धन पूजा के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस खास मौके पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने स्थानीय लोगों के रंग में रंग गए और उनके साथ पारंपरिक वेश भूषा पहन कर वाद्य यंत्र बजाते दिखे. सीएम बघेल का वाद्य यंत्र बजाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.



परंपरा के अनुसार सीएम ने खाये कोड़े


गोवर्धन पूजा पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने गायों को खिचड़ी खिलाई और प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने दुर्ग जंजगिरी पहुंचे और उन्होंने सालों से चली आ रही परंपरा निभाते हुए कोड़े के प्रहार सहे. जंजगिरी के रहने वाले बीरेन्द्र ठाकुर ने सीएम पर कोड़े बरसाए और उन्होंने गोवर्धन और गोवंध की पूजा की. हर साल कोड़े बरसाने का यह काम भरोसा ठाकुर करते थे, अब यह परंपरा उनके पुत्र बीरेंद्र ठाकुर निभा रहे हैं.


इसके वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किया. मुख्यमंत्री के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर सीएम के इस साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि पूरे देश में आज गोवर्धन पूजा की धूम है. देश के हर हिस्से में आज इस पूजा को धूमधाम से मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा के साथ ही साथ चित्रगुप्त पूजा भी मनाया जा रहा है.



यह भी पढ़ें:


History of Gaya: ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया, जहां खुद भगवान राम ने किया था पिता दशरथ का पिंडदान, जानें यहां का इतिहास और महत्व


Jharkhand: सड़क दुर्घटना में लालकृष्ण आडवाणी के सुरक्षा में तैनात NSG कंमाडो समेत दो की मौत