Manipur Violence: सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'डबल इंजन की सरकार से ट्रबल...'
Manipur News: भूपेश बघेल ने मणिपुर की घटना को मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाला बताया है. इसके अलावा सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर मणिपुर की घटना को छिपाने का आरोप भी लगाया.
![Manipur Violence: सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'डबल इंजन की सरकार से ट्रबल...' CM Bhupesh Baghel questioned PM Modi on Manipur violence, said Trouble with double engine government Manipur Violence: सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- 'डबल इंजन की सरकार से ट्रबल...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/8af192882a43ce90e5c71c5c14601aed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: मणिपुर (Manipur Violence) में दो महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत से देश में राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को मोदी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. भूपेश बघेल ने मणिपुर (Manipur Viral Video) की घटना को मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाला बताया है. इसके अलावा सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर मणिपुर की घटना को छिपाने का आरोप भी लगाया.
मणिपुर हिंसा पर सीएम बघेल का हमला
सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'मणिपुर की घटना मानवता की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना है. देश के प्रधान के रूप में जब ऐसी घटना पर एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए तब भी प्रधानमंत्री जी को चुनाव प्रचार दिखाई दे रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. देश देख रहा है कि मणिपुर में "डबल इंजन" की सरकार से कैसा "ट्रबल" बना हुआ है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सिर्फ चुनावी राजनीति से देश चलाना चाहते हैं, देश ऐसे नहीं चलता.'
मणिपुर की घटना को छिपा रहे पीएम- बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं. जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए. इसके अलावा संसद में विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहे हैं, जिसके उत्तर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है. ये हमारे लिए ये गंभीर विषय है. कांग्रेस पार्टी इसी बात को नहीं समझ पा रही है कि किस नियम के तहत बात हो. जब प्रधानमंत्री ने सुबह इस घटना पर बयान दिया तो देश में साझेदारी होनी चाहिए थी. अब वो क्या चाहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)