Chhattisgarh News: देश में हो रहे धार्मिक उन्माद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. जो संगठित तरीके से इस कार्यक्रम को अंजाम दे रहा है. देश को उस मास्टरमाइंड को समझना पड़ेगा. लगातार राज्यों में हो रहे धार्मिक उन्माद को कोई मास्टरमाइंड चला रहा है. वह सामने नहीं आ रहा है. जो पर्दे के पीछे से सारे कार्यक्रम को अंजाम दे रहा है.


लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर थे और वे छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. वहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय क्षेत्र में बने भवन और 100 सीटर से बनने वाले छात्रावास का भूमि पूजन किया और 1 सेकंड में 1 एकड़ सर्वे यूएवी का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण संबंधी कार्यों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा.


देश में धार्मिक उन्माद के पीछे है कोई मास्टरमाइंड


इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए मीडिया ने देश में हो रहे धार्मिक उन्माद के बारे में उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई मास्टर माइंड है. जो संगठित होकर इस तरह के कार्यक्रम चला रहा है. एक राज्य में कोई दंगा होता तो समझ आता है. लेकिन विभिन्न राज्यों में इस तरह के धार्मिक उन्माद हो रहा है. इसके पीछे कोई मास्टर माइंड है. जो खुद पर्दे के पीछे है. इस मास्टरमाइंड को देश को समझना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के पार्कों में गार्डनिंग के लिए होगी रीसायक्लड वाटर की सप्लाई, दिल्ली सरकार लगाएगी ट्रीटमेंट प्लांट्स


Delhi News: मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए हटाया जा रहा है दिल्ली का स्कूल, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी से मांगा जवाब