Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर अनबन की कहानी तो पूरे देश ने सुनी है. कैप्टन बनने के लिए बघेल (CM Bhupesh Baghel) और सिंहदेव के बीच लंबी प्रतिस्पर्धा चली. लेकिन इस रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे निकल गए. वहीं राज्य में कांग्रेस(Congress) की सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद टी एस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया.लेकिन अब अचानक क्या हुआ कि सीएम बघेल, टी एस सिंहदेव के मुरीद हो गए और जमकर तारीफ कर रहे है.


सीएम बघेल टी एस सिंहदेव के मुरीद हुए!
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है. इसी बीच उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्काई डाइविंग (sky diving) का वीडियो शेयर किया है. इसे देखकर हर कोई हैरान हो गया क्योंकि सिंहदेव उम्र की 70 वीं दहलीज पर है. इसके बावजूद आसानी से सिंहदेव हजारों फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर रहे है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी के नेता सब टी एस सिंहदेव के हौसले की तारीफ कर रहे है. 


सीएम बोले वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया!
इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट ने आपको आकर्षण खिंच लिया है. दरअसल टी एस सिंहदेव के वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो रिट्विट करते हुए सिंहदेव की जमकर तारीफ की है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कि वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें. शुभकामनाएं‌.


बीजेपी ने तंज कसते हुए सिंहदेव की तारीफ की है
टीएस सिंहदेव के आसमानी छलांग की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. इसमें सिर्फ कांग्रेसी नेता ही नहीं बल्कि बीजेपी के नेता भी टी एस सिंहदेव के स्काई डाइविंग(sky diving)की तारीफ कर रहे है. बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्विटर पर तारीफ के साथ राजनीतिक तंज कसते हुए लिखा है कि वाह महाराज !रोमांचक सफर जारी है..शानदार प्रयास..लंबी छलांग की बधाई...शुभकामनाएं की ढलान सुरक्षित हो! 


मंत्री टी एस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में किया स्काई डाइविंग
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव विदेश के हेल्थ स्कीम को समझने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों (officers) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) गए है. ये दौरा 10 दिन का है. इसी बीच सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग(sky diving) किया है. इसका वीडियो ट्विटर पर उन्होंने शेयर किया है और लिखा है कि मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर मिला. यह उत्साहजनक, साहसिक कार्य और बेहद सुखद अहसास है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं है.


क्या है जय वीरू की तकरार की कहानी?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी मानी जाती है. 2018 विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के कोने कोने में दोनों नेता एक साथ चुनावी मैदान में उतरते थे. कांग्रेस की चुनावी प्लानिंग में दोनों की मौजूदगी होती ही थी. लेकिन सत्ता कुर्सी के लिए चुनाव के बाद कई सालों तक अनबन की खबरें आती रही. इस लिए दोनों नेता अक्सर सुर्खियों में रहते है. अब फिर से चुनाव का समय आ गया है तो ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या जय और वीरू की जोड़ी फिर फेविकोल की मजबूत जोड़ की तरह जुड़ गया है?


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections: दुर्ग में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम, CM बघेल हितग्राहियों को देंगे करोड़ों की सौगात, सभी दिग्गज एक मंच पर