CM Bhupesh Baghel Degree News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की पहल के लिए सोरबोन यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस से डॉक्टोरेट की उपाधि मिली है. इस उपाधि को लेने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक छात्र की तरह ही पूरे परिवार के साथ रायपुर में आयोजित ग्लोबल अवार्ड्स 2023 में शामिल हुए. इस दौरान इसरो के पूर्व वैज्ञानिक सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साइंटिफिक मुख्यमंत्री बताया.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर मिला डॉक्टोरेट की उपाधि
दरअसल, शनिवार को राजधानी रायपुर में अरोबिंदो फाउंडेशन द्वारा आयोजित सोरबोन यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस के कार्यक्रम ग्लोबल अवार्ड्स- 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान राज्य सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं की यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस ने जमकर सराहना की है. यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया कि उनके यूनिवर्सिटी में शोधार्थी और प्रोफेसर रिसर्च पेपर भी तैयार कर रहे हैं, जिसे यूनिवर्सिटी के फेमस रिसर्च जनरल पर प्रकाशित किया जाएगा.
परिवार और जनप्रतिनिधियों को दिया उपाधि के लिए श्रेय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टरेट की उपाधि का श्रेय अपने परिवार वालों को, जनप्रतिनिधियों को और अधिकारी-कर्मचारियों को दिया है. सीएम ने कहा कि जब काम करना शुरू किया तो बस ये चाह थी कि अच्छा काम करते रहना है. काम करते गए और रास्ता निकलता गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना अस्त्र लड़ाई की कल्पना संभव है क्या, महात्मा गांधी ने इसे साकार किया. अरबिंदो के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप निर्लिप्त भाव से कर्म करेंगे तो द्वेष रहित होकर काम करेंगे. जो लोग नैतिकता को प्रधानता देते हैं, वे धन से दूर होते हैं. नैतिक लोगों को धन से दूर नहीं होना चाहिए. उनके हाथ में धन होगा तो वे सार्थक उपयोग करेंगे.
छत्तीसगढ़ में हम कार्बन उत्सर्जन नहीं कर रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 50 यूनिट स्थापित कर 50 हजार लीटर गोबर पेंट बनाए हैं. शासकीय भवनों में पुताई इससे ही हो रही है. जगदलपुर में गोबर से हम बिजली बना रहे हैं. हम कार्बन उत्सर्जन नहीं कर रहे, ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं. जो प्रकृति से लिया है, वही प्रकृति को लौटा रहे हैं यही तो हमारे वेदों का संदेश है. हमारी योजनाओं से जो ग्रामीण विकास से संबंधित हैं, एक लाख 66 हजार महिलाओं को इससे रोजगार मिला है.
इसरो के पूर्व वैज्ञानिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्पीच सुनने के बाद इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. टी. एन. सुरेश ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आप केवल चीफ मिनिस्टर नहीं हैं. आप साइंटिफिक चीफ मिनिस्टर हैं. आपका सम्बोधन सुनकर बहुत अच्छा लगा. आपका संबोधन हमको प्रेरित करता है कि अपने परिवेश के बारे में सही समझ और वैज्ञानिक चेतना से हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-Bore Basi Diwas: 1 मई को सीएम बघेल श्रमिकों के साथ खाएंगे बोरे बासी, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग