(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी से 94 लोगों के पैसे वापस कराए, पीड़ितों ने जताया आभार
Chit Fund Company: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से 'चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम' के तहत निवेशकों के हितो के संरक्षण अधिनियम 2005 के लोगों के पैसे वापस कराए गए.
Koriya News: राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निर्णय की बदौलत कोरिया जिले के 94 लोगों की चेहरे में मुस्कान बिखरी है, तो उनके परिवार में खुशियां भी लौटी है. चिटफंड ग्रीन इंडिया मल्टी स्टेट कंपनी में वर्ष 2012 में 18 हजार रुपए निवेश किया था कि ताकि वह पैसा मुझे दोगुना मिलेगा, लेकिन न मूल मिला न ब्याज, हमने उम्मीद छोड़ दी थी कि यह 18 हजार रुपए भी मिलेगा कि नहीं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी गाढ़ी कमाई का पैसा मुझे वापस कभी मिल पाएगा. लेकिन यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन कोरिया ने इस गरीब की फरियाद को गंभीरता से सुनी और त्वरित निर्णय लेते हुए आज मेरे खाते में जिला प्रशासन की पहल और कार्यवाही से पूरे 18 हजार रुपए वापस मिल गई. यह जानकारी कोरिया जिले के हितग्राही चर्चा निवासी शरद कुमार ने दी.
चिटफंड कंपनी से लोगों के पैसे वापस हुए
इसी तरह एससीईएल में कार्यरत चरचा कॉलरी निवासी 54 वर्षीय मनु बाई ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 में 54 हजार रुपए चिटफंड ग्रीन इंडिया मल्टी स्टेट कंपनी में निवेश किया था. उन्हें उम्मीद थी कि वह पैसा दोगुना नहीं बल्कि तीन गुना होकर जब उनके खाते में आएगी तो वह अपने बच्चों के पढ़ाई में और ज्यादा खर्च करेंगे. पति की मृत्यु पहले ही हो गया था, परिवार चलाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी, लेकिन पैसा वापस होना महज सपना था. एक दशक हो जाने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो उम्मीद ही छोड़ दिया था और मन ही मन अपने आपको कोसते रहते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक निर्णय ने हमें भरोसा जगाया, वहीं जिला कोरिया के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के संवेदनशील पहल ने विश्वास जीता था कि एक दिन यह डूबत पैसा जरूर वापस आएगा और इस तरह सच हुआ कि मुझे पूरे 54 हजार रुपए मेरे खाते में आ गया है.
35 वर्षीय शेख हसन अली का भी पैसा वापस
इसी तरह की दर्द को बयां करते हुए 35 वर्षीय शेख हसन अली, नाडू, महेन्द्र, निरंजन, कालिया ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2011-12 में चिटफंड कंपनी में अपनी मेहनत की पैसे निवेश किया था, उन्हें वापस मिलेगा यह तनिक भरोसा नहीं था लेकिन एक स्वर में आज इन लोगों ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है और इस नारा को चरितार्थ हम जैसे लोगों के पैसे वापस किया.
चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से 'चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम' के तहत छत्तीसगढ़ के निवेशकों के हितो के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत राशि वितरण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग में जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक कुमार बंसल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी जुड़े हुए थे. कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ग्रीन इंडिया स्टेट कंपनी में 94 लोगों ने निवेश किया था, जिसमें से 17 लाख 18 हजार 860 रुपए की राशि वितरित की गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग में डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार साहू, अग्रणी बैंक मैनेजर प्रकाश कुमार एवं लाभार्थी शिवराम, बलराम, मनोज कुमार, आनंदी, निरंजन भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलगढ़ की बेटी ने बस्तर का नाम किया रोशन, लंदन में पाई नौकरी, सैलरी जान रह जाएंगे हैरान