Chhattisgarh News: देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के बाद फिर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम बढ़ने लगे हैं. मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा है कि चार राज्यों में सरकार बनने के बाद का पहला गिफ्ट है.
महंगाई को लेकर विपक्ष कर रहा सरकार पर हमला
दरअसल 137 दिनों बाद देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े है. पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई है. अब अनाज समेत अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ने की ओर है. आम नागरिकों के जीवन में उथल पुथल मच सकता है सभी के घर का बजट बिगड़ सकता है. इसको लेकर विपक्ष, सरकार पर आक्रामक नजर आ रही है.
सीएम भूपेश बघेल का बयान
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर बरसे है. उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी. चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद देश के लोगों को ईंधन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी बीजेपी का पहला गिफ्ट है.
रायपुर में एलपीजी के दाम 1000 पार
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, रायपुर में आज पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहे है. वहीं घरेलू गैस के दाम 59 रुपए बढ़ोतरी के बाद गैस सिलेंडर के दाम एक हजार पार हो गए है. अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1021 रुपए देना होगा.
यह भी पढ़ें-