Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल के अंत में चुनाव होने होने हैं. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ गई है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. दोनों ही लगातार शराब घोटाले, शराबबंदी और धान- खरीदी को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि बीजेपी ईडी (ED) और आईटी के सहरे चनाव लड़ेगी. वहीं रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं किसी की जागीर नहीं है.
इसके बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों के सिससिलेवार तरीके से जवाब दिए. रायपुर के राजीव भवन नें पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के संचार प्रमुख आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में 4400 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था. उन्होंने कहा कि शराब नीति में परिवर्तन करके और शराब के ब्रांड के रेट में परिवर्तन करके ये घोटाला किया गया था. आनंद शुक्ला ने कहा बीजेपी के पास मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो प्रदेश में झूठ की सियासत कर रही है.
रमन सिंह ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि पहले ईडी को भेजकर गलत कार्यवाई करवाई जाती है. इसके बाद ईडी ने जो पठकथा तैयार की होती है, उसके आधार पर सरकार पर घोटाले के झूठे आरोप लगाए जाते हैं. इसके बाद ईडी की कार्यवाई पर बीजेपी के नेता बयानबाजी करके सियासत करते हैं. इससे ये साबित होता है कि ईडी की कार्यवाई बीजेपी की साजिश का नतीजा है. वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा "हमने शराब नीति बनाई ताकि बिक्री पर निगरानी रखी जा सके. आपने उस नीति का दुरुपयोग किया ताकि तिजोरी को भरा जा सके.
उन्होंने कहा कि हमने शराब को नियंत्रण में रखा. राजस्व बढ़ाया. वहीं आपने शराब में मौका ढूंढा और 2168 करोड़ से ज्यादा के सरकारी खजाने पर डाका डाला. उन्होंने आगें कहा कि सुन लीजिए संवैधानिक संस्थाएं किसी की जागीर नहीं है. जैसे कोयला घोटाले में संपत्ति जब्त की गई है, वैसे ही शराब घोटाले में भी ऊपर से नीचे तक सबका हिसाब होगा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं बड़े फैसले, जानें- क्या हैं अहम मुद्दे