Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 'शादी के कार्ड में छपेगा रिटायर्ड अग्निवीर'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने 'अग्निवीर भर्ती' पर भी सवाल खड़े किए हैं.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. चीन और भारतीय सेना के बीच हुए झड़प के बाद सीमा सुरक्षा को लेकर देश के भीतर जंग छिड़ गई है. केंद्र सरकार से कांग्रेस लगातार सवाल पूछ रही है. संसद में रोजाना हंगामा मच रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निवीर भर्ती पर सवाल उठाया है. उन्होंने बीजेपी पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
दरअसल मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले के दौरे पर हैं. रायपुर हेलीपेड में बलौदाबाजार जाने से पहले मीडिया से बातचीत की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भारतीय सेना को कमजोर करने के लिए अग्निवीर ले आए हैं. 4 साल में प्रशिक्षण करेंगे की सीमा में तैनात होंगे? 17 साल में भर्ती होंगे, 21 साल में रिटायर हो जाएगा.उसके बाद शादी के कार्ड में छपेगा रिटायर्ड अग्निवीर, तो सेना को कमजोर करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है.
चीनी सेना ने तवांग सेक्टर में की थी घुसपैठ की कोशिश
आपको बता दें कि बीते 12 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन की घुसपैठ की खबर सामने आई थी. इसके बाद संसद में रक्षा मंत्री ने 13 दिसंबर को जानकारी दी कि 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई थी. इसमें कुछ भारतीय सैनिक घायल हुए थे. कोई सैनिक मारा नहीं गया है. उन्होंने ये भी बताया था कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इसके बाद से देशभर में विपक्ष सीमा सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है.
इसे भी पढ़ें: