छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब तक पांच राज्यों के चुनाव हो रहे थे तब तक महंगाई नहीं बढ़ रही थी. लेकिन जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो गए वैसे ही एलपीजी गैस के दाम बढ़ गए और अब डीजल-पेट्रोल के दामों लगातार वृद्धि हो रही है. महंगाई लगातार बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आई है, तो फिर महंगाई क्यों बढ़ रही है यह एक बड़ा सवाल है.


छत्तीसगढ़ के बीजेपी के बड़े नेताओं पर कसा तंज
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजेपी के बड़े नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता डॉक्टर रमन सिंह को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. मानो दूध से जैसे मक्खी निकाल कर फेक देते हैं वैसे ही हालात उनकी हो गई है. भाजपा की ओर से प्रदेश की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आती हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के बड़े बीजेपी नेताओं को बैठक में नहीं बुलातीं. बीजेपी में प्रदेश के बड़े नेताओं की उपेक्षा हो रही है ये अच्छी बात नहीं है.


केंद्र सरकार आम जनता पर महंगाई थोप रही
5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है. चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं. केंद्र सरकार आम जनता पर महंगाई थोप रही है. रायपुर शहर में पेट्रोल पांच राज्यों के चुनाव के पहले लगभग 100 रुपये में मिल रहा था, अब वह 106 रुपये तक पहुंच गया है. सीएम बघेल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में 11 रुपये बढ़ी मजदूरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. सीएम ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उस हिसाब इसे और बढ़ाया जा सकता है.


कांग्रेस महंगाई के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
इधर महंगाई को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. इस महंगाई को सरकार कंट्रोल करे. सरकार अगर महंगाई को कंट्रोल नहीं करती है, तो कांग्रेस लगातार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी. साथ ही पूरे देश में महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: Nehru Museum का नाम बदलने पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर कसा तंज, कहा गांधी-नेहरू लोकतंत्र की आत्मा के हैं संरक्षक